TRENDING TAGS :
किसानों का बड़ा फैसला: 26 जनवरी को नहीं होगी ट्रैक्टर रैली, सूत्रों से आई ये खबर
किसान आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे। इल रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है। हालांकि अब तक किसान संगठन और सरकार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
नई दिल्ली: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 51वें दिन भी जारी है। कानूनों के विरोध में किसान अभी भी दिल्ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में नौवें दौर की बैठक चल रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि किसान आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे। ये रैली रद्द हो गई है।
किसान संगठन हो गए राजी
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने ऐसी अपील करते हुए तमाम किसान संगठनों को एक पत्र लिखा है, जिसके बाद संगठन इस बात के लिए राजी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी औपचारिक तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को दे दी गई है। हालांकि इस मसले पर अब तक किसान संगठन और सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: 11 लोगों का काल बना ये सड़क हादसा, गंवा दी जान, PM मोदी ने जताया दुख
(फोटो- सोशल मीडिया)
किसान नेता ने दिए थे ऐसे संकेत
आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल समूह) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों को एक खुले पत्र में यह स्पष्ट किया था कि ट्रैक्टर मार्च केवल हरियाणा-नई दिल्ली सीमा पर होगा। ये मार्च लाल किले पर नहीं होगा। वहीं भाकियू नेता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर रैली रद्द होने के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि वह सुप्रीम (Supreme Court) के कहने के मुताबिक निर्णय लेंगे। टिकैत ने कहा था कि अगर SC कहता है तो किसान ट्रैक्टर रैली नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर धन संग्रह अभियान का आगाज, शिवराज ने दिया लाख रुपए का दान
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था ये फैसला
गौरतलब है कि इस मसले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों कानून को लागू करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही मुद्दे को हल करने के लिए कमेटी भी गठित कर दी है, लेकिन एससी के फैसले से किसान नाखुश हैं और इस पर नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: Delhi में मौत का तांडव: राख हो गए अमेजन कर्मचारी, लाशें भी पहचाना हुआ मुश्किल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।