×

Delhi Metro Card: आ गया दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड, बस इतने रूपए में पूरा दिन करें सफर, ऐसे करें तुरंत अप्लाई

Delhi Metro Smart Card: जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे विदेशी पर्यटक 200 रुपए में कार्ड लेकर पूरे दिन दिल्ली का सफर कर सकेंगे।

Anant Shukla
Published on: 4 Sept 2023 7:19 PM IST (Updated on: 4 Sept 2023 7:25 PM IST)
Delhi Metro Card: आ गया दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड, बस इतने रूपए में पूरा दिन करें सफर, ऐसे करें तुरंत अप्लाई
X
Delhi Metro Smart Card (Photo - Social Media)

Delhi Metro Smart Card: अब दिल्ली घुमना बेहद आसान और सस्ता हो गया। यदि आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आप के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि दिल्ली मेट्रो एक स्पेशल प्लान लेकर आया है। अब सीर्फ 200 रुपए में पूरे दिन दिल्ली मेट्रो का सफर कर सकेंगे। इसके लिए आप को दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे विदेशी पर्यटक 200 रुपए में कार्ड लेकर पूरे दिन दिल्ली का सफर कर सकेंगे। दिल्ली दर्शन के अच्छुक पर्यटकों के लिए दिल्ली मेट्रो विशेष काउंटरों से टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है।

दो प्रकार के स्मार्ट कार्ड

एक बार यह स्मार्ट कार्ड बनवा लेने के बाद यात्री दिनभर मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने दो प्रकार के कार्ड जारी किए हैं। 200 रुपए का कार्ड एक दिन और 500 रुपए का कार्ड तीन दिन के लिए मान्य होगा। इसी कीमत में सुरक्षा के तौर पर 50 रुपए भी शामिल किया गया है, जिसे बाद में लौटा दिया जाएगा। स्मार्ट कार्ड की सहायता से यात्री पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में बिना किसी रुकावट के शुबह की पहली ट्रेन से रात के आखिरी ट्रेन तक यात्रा कर सकेंगे। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश या निकाश पर देर तक ठहरने, अधिक दूरी तक यात्रा करने पर स्मार्ट कार्ड धारकों से कोई जुर्माना नहीं चार्ज नहीं किया जाएगा। लेकिन एयरपोर्ट लाइन पर यह कार्ड नहीं मान्य रहेगा।

सभी पर्यटक स्थल को जोड़ता है मेट्रो नेटवर्क

दिल्ली मेट्रो राजधानी के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ी है, जिसमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर सहित कई अन्य पर्यटन स्थल शामिल हैं।

यहां मिलेगा पर्यटक स्मार्ट कार्ड

पर्यटक स्मार्ट कार्ड दिल्ली मेट्रो के 36 स्टोशनों- कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंबा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग मेट्रो स्टेशन मलेगा।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story