×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली भीगी: तेज बारिश ने दी लोगों को राहत, अब यहां होगी बरसात

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया। इसके साथ ही शहर में मूसलाधार झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों ने लॉकडाउन और सन-डे का मजा लिया। 

Newstrack
Published on: 26 July 2020 5:49 PM IST
दिल्ली भीगी: तेज बारिश ने दी लोगों को राहत, अब यहां होगी बरसात
X

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया। इसके साथ ही शहर में मूसलाधार झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों ने लॉकडाउन और सन-डे का मजा लिया। ऐसे में ITO के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, इंडिया गेट, फिरोजशाह रोड सहित कई अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के साथ हवाएं भी चल रही हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन रविवार की बारिश के बाद से यहां अभी तक कहीं से भी जलजमाव की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें... शिक्षकों की सीएम से गुहार: मत छीनो नौकरी, मर जाएंगे भूखे

तेज बारिश की खबरें

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जारी किया था। आज सुबह से बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर तक कहीं भी बारिश नहीं हुई थी।

लेकिन दोपहर बाद अचानक कई इलाकों में तेज बारिश की खबरें है। मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें...अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की ऐसी है हालत, बताया अपना अनुभव

तापमान में भी कमी

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में सुस्त पड़ने के बाद फिर से सक्रिय होने के बाद मानसून की वर्षा हो रही है। आज दोपहर हुई वर्षा से तापमान में भी कमी महसूस की गई है।

बता दें, दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भयंकर बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की भी खबरें आई हैं। बीते दिनों बारिश की वजह से मिंटो रोड में जलजमाव हो गया था। वहीं बीते हफ्ते हुई बारिश में मिंटो रोड पर डीटीसी की एक बस और दो ऑटो भी डूब गई।

ये भी पढ़ें...बेकार हुई पेंशन योजना: नहीं किसी को इसमें दिलचस्पी, 318 दिन में सिर्फ इतने रजिस्ट्रेशन



\
Newstrack

Newstrack

Next Story