×

दिल्ली हिंसा Live: मरने वालों का आंकड़ा हुआ 47, अफवाह फैलाने वाले कई गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुई हिंसा से मरने वालों का आंकड़ा 45 पहुंच गया। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये। लोग हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 2 March 2020 8:52 AM IST
दिल्ली हिंसा Live: मरने वालों का आंकड़ा हुआ 47, अफवाह फैलाने वाले कई गिरफ्तार
X

दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुई हिंसा से मरने वालों का आंकड़ा 45 पहुंच गया। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये। इन सब के बाद अब भले ही पुलिस ने हिंसा पर काबू पा लिया हो और दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाने की कवायद को तेज कर दिया हो लेकिन अभी भी लोग दिल्ली में हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने हिंसा से जुडी अफवाहों को नाकाम कर दिया।

Live Update:

दिल्ली हिंसा और दंगे मामले को लेकर TMC और AAP का संसद परिसर में प्रदर्शन

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47

अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली हिंसा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए 24 घंटे कर रहे हैं काम

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

दिल्ली की स्पेशल सेल ने किया दो आंतकियों को गिरफ्तार

SC में कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ याचिका दाखिल

दिल्ली में अफवाहों का दौर जारी:

दरअसल, हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। जगह जगह पुलिस तैनात है लेकिन कई क्षेत्रों से हिंसा से जुड़ी अफवाहों के जरिये तनाव फ़ैलाने का प्रयास किया जा रहा है। अफवाहों के चलते कई दुकानें बंद कर दी गयी। वहीं लोगों में हलचल तेज हो गयी। हालात को देखते हुए 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गये। दिल्ली पुलिस ने गली -गली में जाकर लोगों को भरोसा दिलाया कि सब शांत है, कुछ भी गड़बड़ नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक की मौत से मचा हड़कंप, पार्टी में शोक की लहर

शाहीन बाग़ में धारा 144 लागू:

सीएए के खिलाफ लगभग ढाई महीनों से धरने पर बैठी शाहीनबाग़ की महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस वहां मुस्तैद है। इलाके में धारा 144 लागू है। गौरतलब है कि हिंदू संगठन के शाहीनबाग़ के खिलाफ शांति मार्च करने के एलान के बाद से पुलिस सतर्क है। बड़े पैमाने पर यहां सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं।

दिल्ली हिंसा में अबतक 254 केस दर्ज

वहीं इस पूरी हिंसा की घटना के बाद पुलिस एक तरफ तो सुरक्षा को लेकर एक्शन में है तो वहीं घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी एक्टिव है। इस कड़ी में पुलिस ने अब तक मामले में 254 एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अब तक 903 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें से करीब 41 केस आर्म्स एक्ट में दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली दंगों का तरीका और इस्तेमाल हथियार पर नक्सलवाद ​की छाया

हिंसाग्रस्त इलाकों में स्कूल किये गये बंद:

तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में सभी प्राइवेट स्कूल भी 7 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इन दिनों सीबीएसई की परीक्षा भी हो रही है लेकिन माहौल के मद्देनजर हिंसा प्रभावित इलाकों में 10वीं, 12वीं की परीक्षा को 2 मार्च की बजाय 7 मार्च कर दिया है।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का सच्चा दोस्त कौन- नरेंद्र मोदी या लालू यादव?

नाले में अब तक मिले तीन शव

रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई।इसके पहले गोकुलपुरी के भी नाले से भी शव बरामद हुआ था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story