×

क्या 5G से कोरोना: आपके भी उड़ जाएँगे होश, जानिए इसमें कितनी है सच्चाई

संयुक्त राष्ट्र सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) एजेंसी ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलने में नवीनतम उच्च गति वाली ब्रॉडबैंड तकनीक 5G की कोई भूमिका नहीं है।

Shreya
Published on: 23 April 2020 4:44 PM IST
क्या 5G से कोरोना: आपके भी उड़ जाएँगे होश, जानिए इसमें कितनी है सच्चाई
X
क्या 5G से कोरोना: आपके भी उड़ जाएँगे होश, जानिए इसमें कितनी है सच्चाई

नई दिल्ली: बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद आयरलैंड, साइप्रस और बेल्जियम समेत कई यूरोपीय देशों में 5G नेटवर्क के टावर-उपकरण की तोड़-फोड़ की गई। लेकिन संयुक्त राष्ट्र सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) एजेंसी ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलने में नवीनतम उच्च गति वाली ब्रॉडबैंड तकनीक 5G की कोई भूमिका नहीं है। कोरोना वायरस और 5G के बीच संबंध होने की बातें महज अफवाह है। इसका कोई तकनीकी आधार नहीं है। रेडियो तरंगों से कोरोना वायरस नहीं फैलता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेता का सेक्स रैकेट: सामने आया ये चौंकाने वाला सच, हो रही जांच

कोरोना वायरस और 5G के बीच संबंध होना एक अफवाह

UN न्यूज की एक खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन के दर्जनों से ज्यादा 5G नेटवर्क के टावर-उपकरणों को निशाना बनाया गया और साथ ही उन पर काम कर रहे कुछ इंजीनियरों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union - ITU) की प्रवक्ता मोनिका गेहनेर ने बुधवार को UN न्यूज को बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस और 5G के बीच संबंध होने की बात महज एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि रेडियो तरंगों (Radio waves) से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलता है।

यह भी पढ़ें: यहां के लोग मानसिक संबल से कोरोना को दे रहे मात, मनोविज्ञान विभाग का खुलासा

ये बहुत शर्म की बात है कि...

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी के वक्त जब लोगों की हेल्थ और आर्थिक संकट एक असली चिंता है, ऐसे में यह शर्म की बात है कि हमें टाइम और एनर्जी को इस तरह की झूठी अफवाहों का सामना करने में लगाना पड़ रहा है।

5G की एक लेटेस्ट सेल्युलर टेक्नोलॉजी है। जिसका फुल फॉर्म है फिफ्थ जेनेरेशन। इसमें जिसमें डाउनलोड स्पीड मौजूदा 4G नेटवर्क की तुलना में 10 से 100 गुना तेज है।

यह भी पढ़ें: आ गई शानदार कार: TATA Motors कर रही लांच, जानिए क्या होंगे ख़ास फीचर्स

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story