TRENDING TAGS :
ट्रंप का भारत दौरा: यहां होगा 'हाउडी मोदी' जैसा कार्यक्रम, शामिल होंगे लाखों..
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम में ट्रंप के साथ पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। आयोजन से संबंधित एक व्यक्ति ने बताया कि गुजराती मूल के अमेरिकी नागरिक भी हाउडी ट्रंप शो में शामिल होने की संभावना है।
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक उनके दौरे को लेकर तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रंप अपने भारत दौरे के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम को संबोधित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें—यूपी के पूर्व मंत्री पर लटकी ईडी की तलवार, जब्त की 5 करोड़ की संपत्ति
बता दें कि हाउडी मोदी को पीएम मोदी ने संबोधित किया था जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय शामिल हुआ था। वैसे भी इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होना है जिसमें ट्रंप भी उम्मीदवार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयोजन से संबंधित लोगों ने बताया कि अकेले ट्रंप फरवरी में तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे।
ये भी पढ़ें—‘गुड़िया’ गैंगरेप: इस बड़े रेप केस के बाद मासूम के साथ हुई थी दरिंदगी, आज आएगा फैसला
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम में ट्रंप के साथ पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। आयोजन से संबंधित एक व्यक्ति ने बताया कि गुजराती मूल के अमेरिकी नागरिक भी हाउडी ट्रंप शो में शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें—माफ़ी वाले बयान पर भड़क उठी निर्भया की मां, कही ये बड़ी बात
क्यों किया जा रहा ये कार्यक्रम
अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय प्रवासियों को एक महत्वपूर्ण वोट बैंक के रुप में देखा जाता है। शायद यही वजह है कि ट्रंप भारतीय प्रवासियों का वोट पाने के लिए इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उम्मीद है कि ट्रंप और मोदी एक लंबी अवधि के व्यापार समझौते पर भी चर्चा करेंगे जिसमें एक मुक्त व्यापार समझौता शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें—यूपी के पूर्व मंत्री पर लटकी ईडी की तलवार, जब्त की 5 करोड़ की संपत्ति