×

500 का नकली नोट: तुरंत देखें, कहीं आपकी जेब में तो नही!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई) की वार्षिक रिर्पोट में बड़ा खुलासा हुआ है कि मार्केट में सबसे ज्यादा 500 रूपये के नकली नोट चल रहे हैं। इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि 2000 रूपये के नकली नोटों में 21.9 % की बढ़ोत्तरी हुई है।

Vidushi Mishra
Published on: 30 Aug 2019 12:56 PM IST
500 का नकली नोट: तुरंत देखें, कहीं आपकी जेब में तो नही!
X
500 का नकली नोट: तुरंत देखें, कहीं आपकी जेब में तो नही!

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई) की वार्षिक रिर्पोट में बड़ा खुलासा हुआ है कि मार्केट में सबसे ज्यादा 500 रूपये के नकली नोट चल रहे हैं। इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि 2000 रूपये के नकली नोटों में 21.9 % की बढ़ोत्तरी हुई है। मिली रिपोर्ट के अनुसार, 500 रुपये के नोट की जालसाजी में फाइनेंस ईयर 2018-19 में बीते वर्ष की अपेक्षा 121 % की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

यह भी देखें… इतना गिरा पाकिस्तान! जबरन करा रहा धर्म-परिवर्तन, इमरान जानकर भी अंजान

मौजूदा रिपोर्टस के अनुसार, आरबीआई का कहना है कि 500 रुपए का नोट जब भी मिले, उसे जरूर चेक कर लें। क्‍योंकि वह शायद नकली भी हो सकता है।

currency notes

रिपोर्ट में बताया गया

(1) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 रुपये के नोटों की जालसाजी में 7.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।अगस्त 2017 में लॉन्‍च किए गए 200 रुपये के नोटों के कुल 12,728 नकली नोट पकड़े गए है। आपको बता दें कि 1 साल पहले यह संख्या 79 थी।

यह भी देखें… भारत-पाक की बैठक: देखते हैं क्या निष्कर्ष निकलता है करतारपुर कॉरिडोर को लेकर

(2) इसके साथ ही आरबीआई ने 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोटों के नकली होने में क्रमश: 20.2 %, 87.2 % और 57.3 % की बढ़ोतरी मिली है।

2000 notes

(3) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकिंग क्षेत्र में जिन नकली भारतीय नोट (FICN's) की पहचान की गई। उसमें से 5.6 % आरबीआई द्वारा और 94.4 % अन्य बैंकों द्वारा की गई।

(4) आरबीआई ने यह भी बताया, कि 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच नोटों की छपाई में कुल 48.11 अरब रुपये खर्च किए गए। जबकि पिछले साल इसमें 49.12 अरब रुपये खर्च किए गए थे।

यह भी देखें… बुरे फंसे पूर्व मुख्यमंत्री: करोड़ों की प्रोपर्टी बांट रखी थी करीबियों को



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story