×

किसान आंदोलन में खालिस्तानी घुसपैठ, एक गहरी साजिश का इशारा

किसान यूनियनों का आरोप है कि सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का इस्तेमाल करके उन्हें परेशान कर रही है ताकि किसान मौजूदा किसान आंदोलन का समर्थन न कर सकें।

Shivani Awasthi
Published on: 17 Jan 2021 9:27 PM IST
किसान आंदोलन में खालिस्तानी घुसपैठ, एक गहरी साजिश का इशारा
X

रामकृष्ण वाजपेयी

दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के साथ सरकार की नौ दौर की वार्ता जहां अब तक परवान नहीं चढ़ सकी है। वहीं सीएए के विरोध में शाहीन बाग के धरने को जिस तरह से देश विरोधी साबित किया गया था उसी अंदाज में एक बार फिर सरकार किसानों को धरने को देशद्रोही ताकतों से जोड़ने की तैयारी में जुट गई है क्योंकि इस धरने में बैठे किसानों का एक बड़ा धड़ा पंजाब और हरियाणा से है। ये आरोप किसान यूनियनों के हैं।

किसान आंदोलन में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदी

किसान यूनियनों का यह भी आरोप है कि सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का इस्तेमाल करके उन्हें परेशान कर रही है ताकि किसान मौजूदा किसान आंदोलन का समर्थन न कर सकें। एनआईए "खालिस्तानी अभियानों के वित्तीय सहायता" देने के लिए जिम्मेदार कुछ एनजीओ की जांच कर रही है, जिसका नेतृत्व प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' कर रहा है।

ये भी पढ़े : कोरोन वैक्सीन के साइड इफेक्ट: 447 लोगों में दिखे ये लक्षण, इतने अस्पताल में भर्ती

किसान यूनियन बोला- सरकार NIA का कर रही इस्तेमाल

एनआईए ने दिल्ली, यूएस और अमेरिका में भारतीय मिशनों के बाहर प्रदर्शनों के लिए फंडिंग को जांच के दायरे में लिया है। जिसमें कनाडा, जर्मनी, अन्य देशों के बीच खालिस्तानियों की ओर फंडिंग की बात सामने आने के बाद जांच के सिलसिले में दिल्ली में चल रहे किसान प्रदर्शन से जुड़े 24 से अधिक लोगों को 15 जनवरी को नोटिस भेजे गए हैं।

Baldev Singh

NIA ने किसान आंदोलन से जुड़े 40 लोगों को भेजा समन

लगभग दो महीने से अधिक समय से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि एनआईए उनके समर्थकों को नोटिस भेज रही है, यह चल रही बातचीत में बाधा बन सकता है। किसान यूनियनों का आरोप है कि सरकार उन संगठनों को लक्षित करके उनके आंदोलन को "कमजोर" करने की कोशिश कर रही है जो उन्हें भोजन और तंबू बनाने में मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:NIA के सामने पेश नहीं होंगे सिरसा, सरकार और किसानों के बीच 19 को होगी बातचीत

सरकार साथ बैठक में किसानों ने उठाया था NIA का मुद्दा

किसान संघों ने नौवें दौर की वार्ता के दौरान तीन केंद्रीय मंत्रियों - नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ एनआईए के मुद्दे को उठाया था। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, उस समय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने, "इस मामले को देखने का वादा किया था"।

nia-arrested khalistani-terrorist-gurjeet-singh-nijjar-at-delhi-international airport

हालांकि एनआईए अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सिख फार जस्टिस के खिलाफ दर्ज किये गए एक ताजा मामले में जांच के कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए लोगों को "गवाह" के रूप में समन जारी किया है। रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लगभग 40 लोगों को जांच के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़े : NIA के एक्शन पर भड़के किसान नेता, सिंघु बॉर्डर पर बैठक में लेंगे बड़ा फैसला

किसान आंदोलन में सिख फार जस्टिस समूह का आया नाम

सिख फार जस्टिस एक विदेश से संचालित समूह है जो भारत में अलगाववादी और खालिस्तानी गतिविधियों की वकालत करता है।

एनआईए ने विवादास्पद खालिस्तान समर्थक ‘ खालसा एड ’ समूह के अधिकारियों और अभिनेता दीप सिद्धू को भी समन किया है, जिन्होंने समय-समय पर खुले तौर पर खालिस्तान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- NIA तैयार कर रहा ख़ालिस्तानी संगठनों से NGO को मिल रही फंडिंग की लिस्ट

समझा जाता है कि खालसा एक छद्म संगठन है, इसके पीछे खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के होने का संदेह है। एनआईए ने दिसंबर 2012 में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि खालसा एड को बीकेआई से जुड़े संगठनों में से एक होने का संदेह है। जो भारतीय बीकेआई सदस्यों को देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए फंडिंग करता है।

Farmer

खालसा एड ने सिंघू बॉर्डर पर गतिविधियां तेज कीः

हाल ही में खालसा एड ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं। ऐसे में यह संदेह किया जा रहा है कि अलगाववादी एक सोची समझी साजिश के तहत मोदी के खिलाफ लोगों में नाराजगी को हवा देकर खालिस्तानी भावनाओं को पुनर्जीवित करने की साजिश कर रहे हैं।

बब्बर खालसा हिंसा के माध्यम से भारत में एक स्वतंत्र सिख राज्य बनाने का इरादा रखता है और देश में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिसके परिणामस्वरूप कई नागरिक मौतें हुई हैं। ट्रम्प प्रशासन ने बीकेआई को अमेरिकी हितों के लिए खतरा घोषित किया था।

ये भी पढ़ें-ममता-मोदी की जंग में कूदी शिवसेना, अब बंगाल में कांटे की लड़ाई

टेलीविजन पत्रकार जसवीर सिंह मुक्तसर से पूछताछ

एनआईए ने ब्रिटेन के एक टेलीविजन पत्रकार जसवीर सिंह मुक्तसर को भी 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनआईए ने लोकभवन इंसाफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा को भी बुलाया है।

एक अन्य मामले में एनआईए को जांच में पता चला था कि सिख फ़ॉर जस्टिस कुछ और नहीं बल्कि एक आतंकी समूह है जो पाकिस्तान के आईएसआई के समर्थन से संचालित होता है और उसके विभिन्न विदेशी देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि में कार्यालय हैं।

ये भी पढ़ें-बाल-बाल बचे कांग्रेस अध्यक्ष: भयानक हमले में कार हुई चकनाचूर, पार्टी में मचा हड़कंप

एनआईए ने खुलासा किया था कि सिख फार जस्टिस धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करती है और प्रभावशाली युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए क्षेत्र और धर्म के आधार पर दुश्मनी पैदा करती है और शांति और सद्भाव के लिए खतरा पैदा करती है और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाती है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story