×

लगातार पांचवे दिन होगी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकते हैं बड़े एलान

कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को विस्तार बताने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे फिर से प्रेस...

Ashiki
Published on: 17 May 2020 8:33 AM IST
लगातार पांचवे दिन होगी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकते हैं बड़े एलान
X

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को विस्तार बताने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। बता दें कि अब तक इस पैकेज को लगातार चार दिनों से चार चरणों में एलान किया जा चुका है। शनिवार को चौथे चरण के राहत पैकेज में एविएशन समेत कई दूसरे सेक्टर के लिए घोषणाएं हुईं।

ये भी पढ़ें: मजदूरों से भरी बस पलटी: हुआ भयानक हादसा, खतरे में कई जिंदगियां

चौथी किस्त में शनिवार को यह बताया

चौथी किस्त में उन्होंने बताया कि स्पेस के क्षेत्र में भारत ने पिछले कई साल में बढ़िया काम किया। अब इसमें निजी क्षेत्रों को भी सहयोगी बनाया जाएगा। उन्हें इसरो तक की सुविधाएं मिल सकेंगी। इस तरह से निजी क्षेत्र नए ग्रहों की खोज या अंतरिक्ष यात्रा में आगे बढ़ेंगे। इसके वायबिलिटी गैप के लिए केंद्र और राज्य 30-30 फीसदी फंडिंग करेंगी। लेकिन शेष क्षेत्र में 20-20 फीसदी ही रहेगा। इसके लिए कुल 8,100 रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पावर सेक्टर और डिफेंस प्रोडक्शन में भी बदलाव होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: आसानी से बनाएं हेल्दी बेक्रफास्ट

तीसरी किस्त में किसानों के लिए बहुत कुछ

बता दें कि तीसरी किस्त में किसानों के लिए जोर दिया गया। इसमें कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एलान किया गया। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया, जबकि पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा पशुधन के लिए 13,343 करोड़, डेयरी उद्योग के लिए 15,000 करोड़ रुपये, हर्बल कल्टीवेशन के लिए 4,000 करोड़ रुपये जबकि मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये का एलान किया गया। साथ ही हर तरह की सब्जियों पर 50 फीसदी सब्सिडी रखी गई है।

ये भी पढ़ें: अपने शरीर को नैचुरली रखें डिटॉक्स

पहली किस्त में छोटे किसानों, शहरी गरीबों का ध्यान

पहली किस्त की घोषणा बुधवार और दूसरी किस्त गुरुवार को घोषित की गई। इसमें वित्त मंत्री ने MSME से लेकर रियल एस्टेट कंपनियों और आम टैक्स पेयर्स तक को राहत दी। छोटे किसानों, प्रवासी मजूदरों, स्ट्रीट वेंडर्स और शहरी गरीब सहित समाज के निचले तबके के लोगों के लिए तमाम घोषणाएं हुईं।

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या

Ashiki

Ashiki

Next Story