×

Fit india: PM मोदी ने की कोहली की तारीफ़, नाम और काम दोनों ही विराट

फिट इंडिया डायलॉग में शामिल होने वाले लोगों में मॉडल मिलिंद सोमन भी शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर, पैरालंपियन स्वर्ण पदक देवेंद्र झाझरिया, फुटबॉलर अफशां आशिक, स्वामी शिवाध्यानम सरस्वती, मुकुल कांतिकर के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल होंगे।

Newstrack
Published on: 24 Sep 2020 6:42 AM GMT
Fit india: PM मोदी ने की कोहली की तारीफ़, नाम और काम दोनों ही विराट
X
Live- फिट इंडिया मूवमेंट की सालगिरह, मोदी कर रहे फिटनेस दिग्गजों से बात

नई दिल्ली: आज फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पीएम नरेंद्र मोदी फिटनेस को लेकर देश की कई चर्चित हस्तियों के साथ चर्चा की। विराट कोहली, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की। केंद्र सरकार ने पिछले साल फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से आधे घंटे तक रोज फिटनेस के लिए काम करने की सलाह दी।

पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण जैसे मुद्दे होंगे चर्चा का विषय

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के उन हस्तियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पीएम मोदी से बात कर रहे हैं।

मानसिक फिटनेस को भी सही रखना होगा

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूछा कि शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ लोगों को मानसिक फिटनेस को भी सही रखना होगा।

-प्रधानमंत्री बोले कि आज की बात से हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आज मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

-देश में लगातार फिटनेस को लेकर लोगों की मानसिकता बदली है और अब योग जीवन का हिस्सा है।

कोहली से बोले PM मोदी- आपका तो नाम और काम दोनों ही विराट

-पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट और काम भी विराट। विराट कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी।

-हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा।

-विराट बोले कि जबतक आपको खुद को महसूस ना हो कि फिटनेस कितनी जरूरी है, आज अगर प्रैक्टिस मिस हो जाए तो बुरा नहीं लगता लेकिन फिटनेस का ध्यान रखता हूं।

-पीएम मोदी ने कोहली से पूछा कि आपकी फिटनेस की वजह से दिल्ली के छोले भटूरे का नुकसान हुआ होगा।

pm modi fit india movement-6

पीएम मोदी ने बताई अपनी स्पेशल रेसेपी

-पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर से बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना संकट काल में वो हर हफ्ते अपनी मां से बात करते हैं। ऐसे में हमेशा उनकी मां उनसे सवाल करती है कि तुम हल्दी लेते हो या नहीं।

-रुजुता ने बताया कि हमारे घर में जो नॉर्मल खाना बनता है वो ही खाएं तो हम फिट रह सकते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि मेरी भी एक रेसेपी भी है, उन्होंने बताया कि मोरिंगा (Drumstick tree) के पराठे बनाकर खाता था।

-आज भी हफ्ते में एक दो बार इसका उपयोग करता हूं। पीएम मोदी ने बताया कि वो इस बारे में जल्द ही पब्लिक में डालेंगे।

पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से कहा, 'मेड इन इंडिया मिलिंद'

-मिलिंद सोमन ने कहा कि मेरे लिए आपके लिए भी एक सवाल है, हम कुछ भी करते हैं तो लोग काफी बुरा-भला कहते हैं। इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हमारे यहां कहा जाता है 'निदंक नियरे राखिए...',

-किसी भी काम को खुद के लिए नहीं कर रहे हैं और लोगों के लिए अच्छा करने के लिए करते हैं तो फिर तनाव नहीं आता है। पीएम ने कहा कि आप अपना काम करते रहें और दूसरे के बारे में बिल्कुल ना सोचें।

मिलिंद सोमन से पीएम मोदी का संवाद

-पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से बात करते हुए मजाक किया और उन्होंने कहा ‘मेड इन इंडिया मिलिंद’। पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा कि ऑनलाइन आपकी उम्र को लेकर काफी चर्चा होती है, आपकी असली उम्र क्या है।

-जिसपर मिलिंद ने जवाब दिया कि मेरी मां 81 साल की हैं, जो काफी फिट हैं। मेरे लिए वो मिसाल हैं, मेरा लक्ष्य है कि उनकी उम्र तक मैं वैसा ही फिट रहूं।

-मिलिंद ने इस दौरान बताया कि वो महिलाओं के लिए अलग से इवेंट करते हैं और लोगों में फिटनेस का मंत्र देते हैं।

-पीएम मोदी ने बताया कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं। पीएम बोले कि हमारे गांव में एक तालाब था, वही सबकुछ बेस्ट था हमारे लिए।

pm modi fit india movement-5

ये भी देखें: बुलेट ट्रेन पर बोली: ये भारतीय कंपनियां सबसे आगे, जल्द दौड़ेगी पटरी पर

कश्मीर की बेटी से पीएम मोदी का संवाद

-जम्मू-कश्मीर की फुटबॉलर अफसान से भी पीएम मोदी ने बात की। पीएम ने कहा कि भविष्य में दुनिया बेकहम नहीं बल्कि अफसान की बात करेगी। अफसान ने बताया कि उनके फैसले को घर वालों ने सपोर्ट नहीं किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने मुंबई आकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।

-पीएम मोदी बोले कि आप कश्मीर की बेटियों के लिए स्टार बन चुकी हैं। आपको फॉलो करके ना सिर्फ कश्मीर बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लड़कियां आपसे प्रभावित होंगी। पीएम मोदी ने इस दौरान उनसे प्रैक्टिस के बारे में पूछा।

-जिसपर अफसान ने बताया कि वो एमएस धोनी की फैन हैं और उनसे ही शांत स्वभाव के बारे में सीखती हैं। पीएम मोदी ने अफसान से पूछा कि कश्मीर के बच्चे खेल में क्यों सबसे आगे होते हैं?

-जिसपर अफसान ने बताया कि वहां के मौसम के कारण कश्मीर के लोगों का स्टैमिना काफी अच्छा होता है। जो खेल में भी फायदेमंद है।

ये भी देखें: बुलेट ट्रेन पर बोली: ये भारतीय कंपनियां सबसे आगे, जल्द दौड़ेगी पटरी पर

देवेंद्र झाझरिया ने बताया अपना किस्सा

-दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पीएम मोदी से बात करते हुए बताया कि नौ साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में मेरे हाथ चले गए थे। लेकिन मेरी मां ने मुझे हौसला दिया।

-जिसके बाद मैंने फिर से खेल की शुरुआत की। देवेंद्र ने पीएम को ये मूवमेंट शुरू करने के लिए धन्यवाद किया। देवेंद्र ने पीएम मोदी को बताया कि वो लगातार कंधे की एक्सरसाइज करता हूं ताकि लगातार काम किया जा सके। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने साइकिल के टायर के ट्यूब से एक्ससाइज करना शुरू किया।

ये भी देखें: इंसान के शरीर में डाला जाएगा कोरोना वायरस, विश्व में पहली बार होगा ऐसा, ये है वजह

शुरू हुआ फिट इंडिया मूवमेंट का कार्यक्रम

-फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा संवाद शुरू हो गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई खिलाड़ियों और फिटनेस फील्ड से जुड़ी हस्तियों से सीधा संवाद कर रहे हैं।

कैप्टन कोहली ने क्या कहा

-कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संवाद का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां आप मुझे फिटनेस के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं।'

pm modi fit india movement-3

फिटनेस को लेकर विचार शेयर कर सकता है

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देश के अन्य लोगों से भी उनके फिटनेस मंत्र पूछे गए हैं। कोई भी व्यक्ति अगर अपने फिटनेस को लेकर विचार शेयर करना चाहता है तो MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार शेयर कर सकता है। फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा देश के कई जाने माने लोग शामिल होने वाले हैं।

ये भी देखें: बारिश के पानी से टूट गया बांध, जान बचाकर भागे लोग, बिजली गिरने से कई की मौत

खेल से जुड़े नामी दिग्गज होंगे शामिल

फिट इंडिया डायलॉग में शामिल होने वाले लोगों में मॉडल मिलिंद सोमन भी शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर, पैरालंपियन स्वर्ण पदक देवेंद्र झाझरिया, फुटबॉलर अफशां आशिक, स्वामी शिवाध्यानम सरस्वती, मुकुल कांतिकर के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल होंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story