×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली हिंसा की आग में जल रहा बच्चों का भविष्य: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा टली

Ashiki
Published on: 26 Feb 2020 10:49 AM IST
दिल्ली हिंसा की आग में जल रहा बच्चों का भविष्य: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा टली
X

नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। जिसका असर अब बोर्ड की परीक्षाओं पर पड़ने लगा है। वहीँ विरोध प्रदर्शन के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा अगली सूचना तक के स्थगित कर दी है।

दिल्ली में बढ़ती हिंसा के चलते परीक्षाएं टली

दिल्ली सरकार के आदेश पर CBSE ने यह फैसला लिया है। CBSE ने कहा कि बाकी सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा की अगली तारीख की सूचना जल्द ही दे दी जाएगी।

Image result for CBSE BOARD EXAM

वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध

बोर्ड ने लगभग 86 स्कूल सेंटर पर परीक्षा स्थगित की। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्थगित हुई है उनकी सूची बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध करा दी है।

उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा के चलते मंगलवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे। इस कारण स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं भी रद्द रहीं। वहीं, अन्य इलाकों के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। हिंसा की आशंका के चलते अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नही भेजा।

Image result for DELLHI VOILENCE

ये भी पढ़ें: दिग्गज BJP नेता को जान से मारने की धमकी, पार्टी में मचा हड़कंप

कई जगह पर हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं शिक्षक भी स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। यदि ऐसे ही हालात बेकाबू रहे तो अन्य जगहों की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं।

Image result for DELLHI VOILENCE

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव: BCCI ने शुरू कर दी है तैयारी, बदलेंगे कई नियम

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली सुलग रही है। रविवार यानी 23 फरवरी को मौजपुर से शुरू हुई हिंसा अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाक़ों में फैल चुकी है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों की मौत हो गई है वहीं, सवा सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में कइयों को गोली लगी है।

ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ में ब्लास्ट की साजिश! ये है खतरनाक प्लान, मचा हड़कंप



\
Ashiki

Ashiki

Next Story