TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महिला प्रोफेसर का आरोप-पढ़ाते वक्त प्रिंसिपल कैमरे से मेरे पिछले हिस्से को देखते हैं

महिला प्रोफेसर ने इस बाबत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हेमाली देसाई, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महिला आयोग, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त सभी को लेटर लिखकर कॉलेज के प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है।

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 5:07 PM IST
महिला प्रोफेसर का आरोप-पढ़ाते वक्त प्रिंसिपल कैमरे से मेरे पिछले हिस्से को देखते हैं
X
इस प्रकरण में यूनिवर्सिटी के इंचार्ज कुलपति डॉ. हेमाली देसाई ने बताया कि महिला प्रोफेसर की शिकायत मिली है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

वलसाड: गुजरात के नर्मदा यूनिवर्सिटी से जुड़े वलसाड के शाह केएम लॉ कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

प्रोफेसर का आरोप है कि वह क्लास में बच्चों को पढ़ाती हैं तब इंचार्ज प्रिंसिपल कैमरे से उसके शरीर के पिछले हिस्से को जूम करके देखते हैं।

प्रोफेसर का लेक्चर एक घंटे का होता है। लेक्चर लेने से पहले वह वॉश रूम में जाती हैं तब भी प्रिंसिपल कैमरे को जूम करके देखते हैं।

Washroom युवती की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: टॉपर आस्था बनी कोतवालः योगी के मिशन शक्ति का कमाल, ऐसे हुआ ये संभव

चपरासी करता है पीछा और प्रिंसिपल करते हैं आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

उनकी निगरानी करने के लिए चपरासी को उनके पीछे भेजते हैं। कभी क्लास में जाने में देरी हो जाती है तो प्रिंसिपल अपने केबिन में बुलाकर पूछते हैं कि वॉशरूम में इतनी देर से क्या कर रही थी?

इतनी देर कैसे हो गई? जब कभी हमें सर्दी या खांसी हो जाती है तो प्रिंसिपल कहते हैं कि शराब पिया करो। आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

महिला प्रोफेसर ने इस बाबत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हेमाली देसाई, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महिला आयोग, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त सभी को लेटर लिखकर कॉलेज के प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है।

वहीं इस प्रकरण में यूनिवर्सिटी के इंचार्ज कुलपति डॉ. हेमाली देसाई ने बताया कि महिला प्रोफेसर की शिकायत मिली है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकी IPS की पत्नी: नहीं मिला अब तक कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

eve teasing छेड़खानी(फोटो:सोशल मीडिया)

हॉस्टल की वार्डेन हैं पीड़ित महिला प्रोफेसर

उधर काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में तमाम कोशिशों के बाद भी छेड़खानी के मामले नहीं थम रहे। इस बार शिकार कोई छात्रा नहीं बल्कि महिला प्रोफेसर बनीं हैं। बाइक सवार कुछ लड़कों ने कैम्पस के अंदर एक महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला प्रोफेसर कैम्पस में स्थित एक हॉस्टल की वार्डेन हैं। शनिवार की रात वह हॉस्टल जा रही थी, तभी हेल्थ सेंटर के पास बाइक सवार कुछ लड़के उन्हें परेशान करने लगे। शुरू में तो महिला प्रोफेसर ने लड़कों को इग्नोर किया। इसके बाद लड़कों ने छेड़खानी शुरू कर दी। बदमाशों से घिरी महिला प्रोफेसर ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों के आने के बाद बदमाश भाग निकले।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर भीषण बर्फबारी, अब ऐसी पड़ेगी ठंड कि जम जाएगा खून

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story