TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीन दिन में 3 मर्डर: साइको किलर रजी गिरफ्तार, इसलिए काटता था सिर

पूछताछ के दौरान अपने आपराधिक अतीत के बारे में जानकारी देते हुए रजी ने कहा कि उसने शराब पीने के बाद अक्टूबर में गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में लोगों को 'मजे' के लिए मारना शुरू कर दिया। वह पीड़ितों के साथ शराब पीता फिर उन्हें छुरा घोंपता था और कुछ मामलों में शव को क्षत-विक्षत कर देता था।

Newstrack
Published on: 5 Dec 2020 11:35 AM IST
तीन दिन में 3 मर्डर: साइको किलर रजी गिरफ्तार, इसलिए काटता था सिर
X
तीन दिन में 3 मर्डर: साइको किलर रजी गिरफ्तार, इसलिए काटता था सिर

गुरुग्राम: यह जानते हुए कि कानून की गिरफ्त से आजतक कोई बच नहीं पाया है, कुछ लोग क्राइम करने का अजीब शौक भी रखते हैं। एक ऐसा ही शख्स है जिसने तीन रात में तीन हत्याएं कर डाली। इस आरोपी मोहम्मद रजी है जिसकी उम्र 22 वर्षीय है। आरोपी चाहता था कि क्राइम की दुनिया में उसकी पहचान बने। वह चाहता था कि लोग ना सिर्फ उसके नाम से खौफ खाएं बल्कि उसका सिक्का भी चले।

मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़ता

लेकिन सबकुछ वैसा नहीं होता जैसा लोग सोचते हैं उसे इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा। किसी भी जुर्म को अंजाम देने के बाद वह मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़ता था। आरोपी के घर वाले उसे 'सनकी रजी' (Psycho Razi) कहते हैं। उसे खुद कुछ बनने की इच्छा थी। वह दुनिया को यह दिखाना चाहता था कि वह कुछ हासिल कर सकता है जिसके बाद उसने लोगों को मारना शुरू कर दिया।

आरोपी को इफ्को चौक से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया

गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया कि रजी गुरुग्राम, दिल्ली और बिहार में कम से कम 10 हत्याओं में शामिल रहा हो। पुलिस ने कहा कि उसे गुरुग्राम के इफ्को चौक से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इससे एक हफ्ते पहले उसने सेक्टर 29 और सेक्टर 47 में लगातार तीन दिन कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या की थी। इस मामले में जांच जारी है और राज्य के बाहर कथित हत्याओं के अभी तक सबूत नहीं मिले हैं।

Gurugram murderer 'Psych Razi' arrested-2

बिहार के अररिया जिले का रहने वाला

बिहार के अररिया जिले के खलीलाबाद गांव का निवासी रजी गुरुग्राम में मजदूर के तौर पर काम करता था। सितंबर में गुरुग्राम जाने से पहले उसने एक छोटे होटल और जामा मस्जिद के पास एक गेस्ट हाउस में काम किया। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा कि जुलाई में दिल्ली आने से पहले वह नेपाल में काम करता था।

ये भी देखें:गुजरात हाईकोर्ट के जज की कोरोना से मौत, इनकी भी वायरस से जा चुकी है जान

उसे लगा कि लोगों को मारने से वह प्रसिद्ध हो सकता है

पुलिस सहायक आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि रजी हर हत्या के पहले पीड़ितों के साथ एक ही किस्म का काम करता था। वह पीड़ितों के साथ शराब पीता फिर उन्हें छुरा घोंपता था और कुछ मामलों में शव को क्षत-विक्षत कर देता था। कमिश्नर ने कहा कि उसका इन हत्याओं के पीछे कोई मकसद नहीं था, लेकिन उसे लगा कि लोगों को मारने से वह प्रसिद्ध हो सकता है। हत्या के करने के बाद वह लोगों के जेब और बैग भी टटोलता था। अगर कुछ पैसे मिले तो वह उससे ड्रग्स खरीद लेता था।

लोगों को 'मजे' के लिए मारना शुरू कर दिया

पूछताछ के दौरान अपने आपराधिक अतीत के बारे में जानकारी देते हुए रजी ने कहा कि उसने शराब पीने के बाद अक्टूबर में गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में लोगों को 'मजे' के लिए मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वह उन्हें लूटने भी लगा था। उनके निशाने पर पार्क और दूसरे कम भीड़भाड़ वाले इलाके के लोग थे। पीड़ितों में से ज्यादातर उसके लिए अजनबी थे। पुलिस ने तीनों हत्या वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज का मुआयना किया। इन आठ कैमरों के फुटेज में एक शख्स जो हर जगह मिला, वो था- रज़ी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की और आखिरकार गुरुवार को वह गिरफ्तार हुआ।

ये भी देखें: किसानों के समर्थन में उतरा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, फ्री में केस लड़ने का एलान

वह हत्या वाली जगह पर दोबारा जाता था

तीन रात में तीन हत्याओं के बारे में बताते हुए रजी ने कहा कि 23 नवंबर को वह लेजर वैली पार्क में गया और कुछ लोगों से बातचीत की। लेकिन ऐसा कोई नहीं मिला जिसको वह मार सके। कुछ देर बाद उसकी मुलाकात 20 वर्षीय एक मजदूर से हुई। रजी ने उससे कहा कि वह भी साथ शराब पिए। पुलिस अधिकारी सांगवान ने कहा, 'दोनों ने व्हिस्की की एक बोतल खत्म की और रजी ने फिर से नाटक करना शुरू कर दिया कि वह शराब के नशे में था और उस आदमी की गर्दन, छाती और पेट में चाकू घोंप दिया। पीड़ित को बहुत सारा खून बह चुका था। इसके बाद वह पार्क के बाहर आ गया।' पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

दोस्ती की, शराब पिलाया सीने और पेट में चाकू मार दिया

लोगों को मारने के बाद अपने हाथों को धोने के लिए रज़ी हर जगह अपने साथ एक पानी की बोतल भी रखता था। पुलिस ने कहा कि वह हत्या वाली जगह फिर से देखने आता था। वहीं 24 नवंबर को रजी ने सेक्टर 40 में एक सुरक्षा गार्ड से मुलाकात की। उससे दोस्ती की और उसे शराब पीने की पेशकश की। कई ड्रिंक्स के बाद रजी ने गार्ड को सीने और पेट में चाकू मार दिया। उसने गार्ड का वॉलेट, मोबाइल फोन और जूते निकाले और भाग गया। मृतक की पहचान सेक्टर 40 में तैनात एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड अखिलेश कुमार के रूप में की गई।

अगले शिकार की तलाश में निकल गया

25 नवंबर को रजी अपने अगले शिकार की तलाश में सेक्टर 47 गया। वहां उसने देखा कि पाइप जमा करने वाला एक शख्स खुले मैदान में सोता था। पुलिस ने कहा कि सेक्टर 47 में राज्य सतर्कता कार्यालय के ठीक सामने का यह मामला है। सांगवान ने कहा कि दोनों ने साथ जॉइन्ट पिया। शख्स के पास शराब भी थी, जिसे पीकर रजी ने उस आदमी को पांच बार चाकू मारा, सिर को शरीर से अलग किया और सिर के साथ कन्हाई गांव चला गया।

ये भी देखें: किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, यूपी से जुड़े हैं तार

दोस्त को फंसाना चाहता था, कमरे के पास सिर फेंक दिया

उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के लिए अपने एक दोस्त को फंसाना चाहता था। रजी ने कहा- 'इसके लिए मैंने उसके कमरे के पास सिर फेंक दिया और सेक्टर 29 में लौट आया और उस रात सो गया।' पुलिस कंट्रोल रूम को एक बिना सिर वाले शरीर के बारे में एक कॉल मिली। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी राकेश कुमार के तौर पर हुई। पीड़ित का आधार कार्ड शव के पास पड़ा मिला था।

तीन महीनों में कम से कम 20 हत्या

इन हत्याओं के दोषी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि पिछले तीन महीनों में कम से कम 20 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से कुछ अभी तक अनसुलझे हैं उन्होंने कहा, 'वह दिल्ली के कुछ मामलों में शामिल रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी विवरण नहीं मिला है। हम दिल्ली पुलिस के साथ कोआर्डिनेट कर रहे हैं और एक टीम को उसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए भेजा जाएगा जहां उसने काम किया था।

ये भी देखें: कर्नाटक बंद: मेट्रो से लेकर बस सेवा तक प्रभावित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story