×

हत्यारन बन गई माँ: चिल्लाती रही चारों बच्चियाँ, दया तक ना आई इसको

हरियाणा में सनसनीगेज वारदात ने हिला के रख दिया है। पुन्हाना खंड के गांव पिपरौली में एक जन्म देने वाली मां ने अपनी चार मासूम बच्चियों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उस महिला ने खुद भी गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

Newstrack
Published on: 28 Nov 2020 1:13 PM IST
हत्यारन बन गई माँ: चिल्लाती रही चारों बच्चियाँ, दया तक ना आई इसको
X
हरियाणा में सनसनीगेज वारदात ने हिला के रख दिया है। पुन्हाना खंड के गांव पिपरौली में एक जन्म देने वाली मां ने अपनी चार मासूम बच्चियों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में सनसनीगेज वारदात ने हिला के रख दिया है। पुन्हाना खंड के गांव पिपरौली में एक जन्म देने वाली मां ने अपनी चार मासूम बच्चियों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उस महिला ने खुद भी गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालाकिं घायल महिला को शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की सख्ती से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें... हाथी की दर्दनाक मौत: बिजली के तारों में फंसी सूंड, घंटों तड़पता देख कांप गई रूह

चाकू से गला काटकर हत्या

स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम कराने मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने खूनी वारदात में इस्तेमाल चाकू को घर के बाहर से बरामद कर लिया है।

वारदात के बारे में पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पिपरौली निवासी खुर्शीद मजदूरी करता है। उसने शिकायत दी कि गुरूवार रात वह घर पर नहीं था। उसकी पत्नी फरमीना और चार बेटियां मुस्कान (7), मिस्कीना(5), अलशिफा (3) व रुकसाना (6 माह) घर पर अकेली थी।

crime scene फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में आरोप है कि रात में फरमीना ने चारों बच्चियों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी की नीयत से अपने गले को भी चाकू से काटने का प्रयास किया। वहीं रात करीब साढे़ तीन बजे खुर्शीद घर पहुंचा।

इसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया, परंतु किसी ने नहीं खोला। उसने दरवाजे से कमरे के अंदर किसी तरह झांका तो देखा कि चारों बेटियां खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थी और फरमीना तड़प रही थी। खुर्शीद ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें...अब होगा भयानक युद्ध! टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या, ये दो देश आए आमने-सामने

चारों बच्चियां मृत

फिर दरवाजा तोड़कर घायलों को संभाला। जिनमें चारों बच्चियां मृत थी जबकि फरमीना की सांसें चल रही थी। इस पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया और पुन्हाना के डीएसपी विवेक चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पिपरौली पहुंचे।

फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं रिपोर्ट आने और महिला के बयान के बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मजदूर खुर्शीद का कहना है कि उसकी पत्नी फरमीना की पहले पति से एक बेटी थी, जो करीब दस साल से उसके पास ही रह रही थी। गत 12 नवंबर को उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। इस कारण उसकी मानसिक स्थिति कमजोर हो चुकी थी। इसी के चलते उसने चारों बेटियों की हत्या कर खुदकुशी की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें...पल्सर से हमलावरों ने चलती गाड़ी के ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, पीछे थी पुलिस



Newstrack

Newstrack

Next Story