×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये IAS पत्नी: जिसने पति को बनाया स्मार्ट, घर पर दिया ये गजब का लुक

लॉकडाउन के इस समय को लोग अपने घरों में काफी रोमांचक तरीके से बीता है। कोई अच्छे-अच्छे पकवान बना रहा, तो कोई यू-ट्यूब से नई-नई चीजे सीख रहा है। ऐसे में सेलिब्रेटी की हेयर कटिंग करती झारखंड की एक आईएएस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 22 April 2020 5:29 PM IST
ये IAS पत्नी: जिसने पति को बनाया स्मार्ट, घर पर दिया ये गजब का लुक
X
ये IAS पत्नी: जिसने पति को बनाया स्मार्ट, घर पर दिया ये गजब का लुक

नई दिल्ली: लॉकडाउन के इस समय को लोग अपने घरों में काफी रोमांचक तरीके से बीता है। कोई अच्छे-अच्छे पकवान बना रहा, तो कोई यू-ट्यूब से नई-नई चीजे सीख रहा है। ऐसे में सेलिब्रेटी की हेयर कटिंग करती झारखंड की एक आईएएस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में कलेक्टर राजेश्वरी बी अपने पति का हेयर कट करती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें... मुम्बई की नहीं, दादरी की घटना पर लगता है इनको डर

आप में यह गुण भी है...

जीं हां झारखंड के दुमका जिले की कलेक्टर राजेश्वरी ने अपने पति की हेयर कटिंग करती तस्वीर को ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उनके इस ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया है, और सवाल भी पूछे।

कुछ लोगों ने पूछा है कि आपने इसके लिए समय कैसे निकाल लिया, तो किसी ने लिखा है कि इस समय सैलून जाना उचित नहीं है और ये तरीका सबसे सही है।



वहीं एक फॉलोअर ने लिखा है कि प्रशासनिक कौशल के साथ आप में यह गुण भी है, काबिले तारीफ बात है।

ये भी पढ़ें... मंत्रियों में खौफ: सरकार का आदेश, कल होगी सभी की जांच

बच्चे के बाल को गड़बड़ कर दिया

बता दें कि सन् 2011 बैच की आईएएस राजेश्वरी 2019 में दुमका की कलेक्टर बनी थी, इससे पहले रामगढ़ और रामगढ़ से पहले गढ़वा जिले की कलेक्टर रह चुकी है। उनके पति सूरज भगत एक बिजनेसमैन हैं।

ये भी पढ़ें... आएगा बड़ा संकट: खतरे में 26 करोड़ लोग, कोरोना के बाद ये बनेगा काल

उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है गोईंग विद ट्रेड… इसके लिए भी समय निकाल ही लिया। जबकि इन्होंने बच्चे के बाल को गड़बड़ कर दिया, पर मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम किया, शायद यह काम भी मैने अच्छे से किया।

आगे कहती हैं कि अभी सैलून, पार्लर सब बंद है। आम लोग इन चीजों को खुद भी हैंडल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, सिर्फ विश्वास होना चाहिये। उनके इस फोटो पर 1500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 100 से ज्यादा रिट्वीट किये गए हैं।

ये भी पढ़ें... यहां चला मोदी-योगी का जादू, यह योजना चालू करने से गांवों में हो रही जय-जयकार



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story