×

पाकिस्तान ने युद्ध का किया एलान! इमरान ने कहा- हमले के लिए तैयार है सेना

बता दें कि को इमरान खान को पीएम मोदी का डर सता रहा है। इमरान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कही। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा 'बिना उकसावे' के की गई गोलीबारी में दो पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने का दावा किया था।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Dec 2019 1:03 PM IST
पाकिस्तान ने युद्ध का किया एलान! इमरान ने कहा- हमले के लिए तैयार है सेना
X
जरा पाकिस्तान को देखो: इतनी हिम्मत कि भारत को दे दी धमकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आपने नापाक इरादों से बाज नहीं आने वाला है, एक बार फिर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत को गीदड़ भभकी दी है।दरअसल,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि भारत अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में किसी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए डरे हुए इमरान खान ने अपनी फौज को तैयार रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें—कारगिल युद्ध का ये हीरो: ऐसे पाकिस्तान की कर दी थी खटिया खड़ी, अब हुआ रिटायर

बता दें कि को इमरान खान को पीएम मोदी का डर सता रहा है। इमरान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कही। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा 'बिना उकसावे' के की गई गोलीबारी में दो पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने का दावा किया था।

पीओके में कार्रवाई करेगी भारतीय सेना

खान ने कहा कि मैं पिछले पांच महीनों से दुनिया से कह रहा हूं कि कश्मीर और (संशोधित) नागरिकता कानून के प्रति हो रहे विरोध से ध्यान हटाने के लिए मोदी-आरएसएस सरकार निश्चित तौर पर पीओके में कार्रवाई करेगी। खान ने कहा कि हमने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के खतरे से आगाह किया है और बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान तैयार है।

ये भी पढ़ें—गरमाया पाकिस्तानी खिलाड़ी का मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस आई आमने सामने

परमाणु हमला करने की धमकी दे चुके हैं इमरान

गौरतलब है कि इमरान द्वारा भारत को पहली बार गीदड़-भभकी देने की बात नहीं है इससे पहले भी कई मौकों पर इमरान खान भारत में परमाणु हमला करने की धमकी दे चुके हैं, इमरान खान के पहले पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आरोप लगाया था कि भारत अपनी खराब होती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए उसके ऊपर किसी तरह का हमला कर सकता है।

ये भी पढ़ें—बैंक 10 दिन बंद रहेंगे: खाताधारकों सावधान, जल्द निपटा लें अपना काम

ध्यान रहे कि भारत ने जब से पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसकी सरजमीं पर पल रहे आतंकियों को मौत के घाट उतारा है तब से ही पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तान को तब से हमेशा इस बात का डर रहता है कि भारत उसके ऊपर कभी भी हमला कर सकता है। इस बीच पाकिस्तान के हर आतंकी साजिशों का सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कई आतंकी और पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी मार गिराया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story