TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

थाईलैंड में मोदी ने भारत में निवेश के लिए दिया आमंत्रण, कहा...

थाईलैंड और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि थाईलैंड के पश्चिमी तट के बंदरगाहों और भारत के पूर्वी तट के बंदरगाहों के बीच सीधी कनेक्टिविटी हमारी आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Nov 2019 1:29 PM IST
थाईलैंड में मोदी ने भारत में निवेश के लिए दिया आमंत्रण, कहा...
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर थाईलैंड पहुंच चुके हैं। यहां वह रविवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत किया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आर्थिक मोर्चे पर बात करते हुए कहा कि सालों तक गरीबों पर पैसा खर्च किया गया जो वास्तव में गरीबों तक नहीं पहुंचा। हमारी सरकार ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) की बदौलत इस संस्कृति को बदला।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान का अवैध कब्जा! ऐसा कर PoK की आवाज दबाने में जुटा कायर पाक

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत को 286 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई मिला है। उन्होंने इस दौरान भारत में लोगों को व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि निवेश और आसान व्यवसाय के लिए आप भारत आएं। भारत को आपका इंतजार है।

थाईलैंड और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं:PM

थाईलैंड और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि थाईलैंड के पश्चिमी तट के बंदरगाहों और भारत के पूर्वी तट के बंदरगाहों के बीच सीधी कनेक्टिविटी हमारी आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएगी। थाईलैंड और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं। मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि यह भारत में होने का सबसे अच्छा समय है।

ये भी पढ़ें— भरना पड़ेगा जुर्माना: हाइब्रिड व सीएनजी कारों को भी छूट नहीं, नियम लागू

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में कई सेक्टरों में भारत ने कई सफलता की कहानियां देखी हैं। इसका कारण केवल सरकार ही नहीं है। भारत ने एक रूटिन, नौकरशाही तरीके से काम करना बंद कर दिया है। आज के भारत में कड़ी मेहनत से कर अदा कर रहे लोगों का योगदान बड़ा है। कराधान के क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण काम किया है।

पिछले साल 10 आसियान नेताओं ने शिरकत की थी

बता दें कि पिछले साल जनवरी में भारत ने इंडो-आसियान समिट की 25वीं वर्षगांठ की मेजबानी की थी, जिसमें 10 आसियान नेताओं ने शिरकत की थी। इस दौरान भारत ने यह घोषणा की थी कि वह आसियान-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की सतत मजबूती के लिए काम करता रहेगा।

ये भी पढ़ें—बंद हुए स्कूल: हालत इतने खराब, बाहर निकलना भी हो रहा मुश्किल

‘स्वस्दी पीएम मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

शनिवार को बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में मोदी ने ‘स्वस्दी पीएम मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि थाईलैंड के कण-कण और जन-जन में अपनापन नजर आता है। ये रिश्ते दिल, आत्मा, आस्था और अध्यात्म के हैं। भारत का नाम पौराणिक काल के जम्बूद्वीप से जुड़ा है। वहीं थाईलैंड स्वर्णभूमि का हिस्सा था। भगवान राम की मर्यादा और बुद्ध की करुणा हमारी साझी विरासत है।

मोदी ईस्ट एशिया और आरसीईपी समिट में भी हिस्सा लेंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आसियान समिट में आने के लिए मोदी को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने न्योता दिया था। मोदी ईस्ट एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समिट में भी हिस्सा लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं आसियान-इंडिया समिट और छठवीं ईस्ट एशिया समिट होगी। मोदी के इस दौरे का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों को और मजबूती देना है। इस दौरान कई समझौते होंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story