×

सीमा विवाद: चीन की चाल में अब नहीं फंसेगा भारत, चीनी सेना को पीछे हटना ही होगा

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ़ कर दिया है कि देश विघटन और डी-एस्कलेशन वार्ता को जारी रखने के लिए तैयार है ताकि मई 2020 से तैनात दोनों सेनाएं अपने बैरक में लौट सकें।

Newstrack
Published on: 30 Oct 2020 6:39 AM GMT
सीमा विवाद: चीन की चाल में अब नहीं फंसेगा भारत, चीनी सेना को पीछे हटना ही होगा
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में विघटन पर सैन्य-कूटनीतिक स्तर के आठवें दौर की वार्ता के लिए तारीख को लेकर भारत चीन की पुष्टि का इंतजार कर रहा है।

नई दिल्ली: सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन सीमा विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया।

जिसके बाद से दोनों देशों ने सीमा पर भारी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए। गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प के बाद से तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया।

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(एलएसी) पर आज युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। चीन चाहता है कि भारत अपनी सेना को वहां से पीछे हटा लें। लेकिन भारत ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वह अपनी सीमा के अंदर खड़ा है। सीमा की रक्षा करना सैनिकों का काम है। इसलिए भारतीय सेना वहां से पीछे नहीं हटेगी।

Indian Army भारतीय सेना(फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…सात सीटों पर 15 दागीः हत्‍या व बलात्‍कार के आरोपितों को चुनने की मजबूरी

भारत की चीन को चेतावनी-जल्द वापस बुलाएं अपनी सेना

चीन को अपनी सेना वापस लेनी ही होगी। पहले तो चीन को लगा कि वह भारत को धमकी देकर एलएसी से पीछे हटा देगा लेकिन भारत की तैयारी देखकर उसे मालूम पड़ गया कि भारत उसकी धमकियों से डरने वाला नहीं है।

उसे ये भी पता चल गया है कि आज का भारत नेहरू युग से काफी आगे निकल चुका है। राष्ट्र की कमान मजबूत इरादों और 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हैं।

जो अगर कोई बात ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। फिर चाहें वो जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का मुद्दा हो, चीनी कम्पनियों पर बैन लगाने हो, ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो, राम मंदिर का मुद्दा हो या फिर कोई और।

मोदी सरकार ने बिना डरे और वोट बैंक की परवाह किये बगैर हर जगह पर अपने वादों को पूरा किया। भले ही बाद में उसे आलोचनाओं का सामना क्यों न करना पड़ा हो लेकिन उसने कभी भी इसकी परवाह नहीं की।

Rajnath Singh रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…भारत इस देश के साथ: आतंकी हमलों का हुआ शिकार, पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान

पूर्वी लद्दाख में विघटन पर सैन्य-कूटनीतिक स्तर के आठवें दौर की वार्ता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में विघटन पर सैन्य-कूटनीतिक स्तर के आठवें दौर की वार्ता के लिए तारीख को लेकर भारत चीन की पुष्टि का इंतजार कर रहा है। उसने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा फिंगर 4 से चीनी सैनिकों की वापसी की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है।

चीन का प्रस्ताव है कि भारतीय सेना इस इलाके को पूरी तरह खाली कर दे। 5-6 मई की रात, पीएलए ने कील वाली क्लबों और छड़ों का उपयोग करते हुए फिंगर 4 पर हमला किया, एक भारतीय सेना के अधिकारी को पैंगोंग त्सो झील में फेंक दिया और भारतीय सैनिकों से भिड़ गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ने चीन के उस प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि विघटन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में भारतीय सेना पेंगोंग त्सो के दक्षिण तट पर रेजांग ला -रचिन ला रिज-लाइन को पहले खाली करे।

भारत के चीन के दावे को किया खारिज

जबकि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिल्कुल साफ़ कर दिया है कि देश विघटन और डी-एस्कलेशन वार्ता को जारी रखने के लिए तैयार है ताकि मई 2020 से तैनात दोनों सेनाएं अपने बैरक में लौट सकें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1959 की लाइन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा या एलएसी चीन की नजर में पैंगोंग त्सो झील के फिंगर 4 से होकर गुजरती है। भारत ने इस बात को खारिज कर दिया है।

भारत ने पीएलए की यह शर्त मान ली है कि भारतीय सेना को केवल पैंगोंग त्सो के फिंगर 3 तक गश्त करनी चाहिए। चीनी सेना केवल फिंगर 5 तक गश्त करे ये अस्वीकार्य है वरना विवादास्पद फिंगर 4 अधिकृत अक्साई चिन का हिस्सा हो हो जाएगा।

ये भी पढ़ें…फ्रांसीसी दूतावास पर हमला: मचा कोहराम, हमलावर का सऊदी अरब से कनेक्शन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story