TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LAC पर भारत ने उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांप उठा चीन, पाकिस्तान से मांगी मदद

चीन को करीब से जानने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक कल तक भारत की जमीन पर अतिक्रमण करने का सपना देख रहे चीन को अब भारत के हमले का डर सता रहा है। ए

Newstrack
Published on: 27 Sept 2020 10:42 AM IST
LAC पर भारत ने उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांप उठा चीन, पाकिस्तान से मांगी मदद
X
हमें दुनिया का इतिहास ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की ताकत थी।

नई दिल्ली: सीमा पर भारत और चीन के बीच टकराव बना हुआ है। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

जिसके चलते आज भी बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई है। दोनों तरफ की सेनाएं लगातार बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रही हैं।

आज जिस तरह के हालत बॉर्डर पर दिखाई दे रहे हैं। उसे देखते हुए युद्ध की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। चीन ने सीमा पर घातक हथियार से लैश सेना के जवानों को तैनात किया है। उसके साथ ही तोप, लड़ाकू विमान और मिसाइल की भी तैनाती की है। उसे डर है कि भारत कही उस पर हमला न बोल दें।

Indian Army भारतीय सेना(फोटो: सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…मुख्यमंत्री को धमकी: हुआ बड़ा खुलासा, इस शख्स ने कही थी मारने की बात, ये है वजह

भारत चीन को उसी की भाषा में दे रहा जवाब

उधर भारत ने चीन को उसी की भाषा में सबक सिखाने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सेना को घातक हथियारों से लैश करना हो या फिर बॉर्डर पर बोफोर्स तोप, लड़ाकू विमान और मिसाइल की तैनाती हो।

भारत की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ठण्ड के मौसम में अगर लड़ाई की नौबत आई तो उसके लिए भी हमारी सेना तैयार हैं।

गर्म कपड़े से लेकर हीटर, दवाएं और पर्याप्त राशन पहले ही उन तक पहुंचा दिए गये हैं। भारत की ऐसी तैयारी देखकर चीन भी घबरा हुआ है।

इस बीच आशंका प्रकट की जा रही है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच सकते हैं। लेकिन एलएसी से लेकर एलओसी तक ऐसी कोई भी साजिश चीन और पाकिस्तान दोनों को बहुत भारी पड़ेगी।

भारतीय वायु सेना ने ऐलान किया है कि वो चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हमें अपनी सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है। वह चीन की हर नापाक हरकत का जवाब देना अच्छे से जानती है।

चीन को सता रहा अब भारत के हमले का डर

चीन को करीब से जानने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक कल तक भारत की जमीन पर अतिक्रमण करने का सपना देख रहे चीन को अब भारत के हमले का डर सता रहा है।

एलएसी पर भारतीय सैनिकों की तैयारियां देखकर चीन के एक्सपर्ट अंदेशा जाहिर कर रहे हैं कि इन सर्दियों में कुछ ही घंटों के अंदर भारत के सैनिक चीन के अंदर घुस सकते हैं।

चीन के रक्षा विशेषज्ञों की ये चेतावनी दिखाती है कि एलएसी पर हिंद की सेना ने अपनी तैयारियां कितनी मजबूत कर ली हैं।

राफेल ने उड़ाई रातों की नींद

चीन लद्दाख में भारतीय वायु सेना के सबसे नए और सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान रफाल की उड़ान से चिंतित है। इसी के साथ चीन और पीओके के पास मौजूद फॉरवर्ड एयरबेस पर सुखाई 30 एमकेआई गरज रहा है।

वहीं सुपर हरकुलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के आपरेशन सुनिश्चित कर रहे हैं कि फॉरवर्ड बेस पर तैनात जवानों तक राशन और असलहे की कोई कमी नहीं रहे।

एलएसी पर चीन के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद तनाव कम नहीं हो रहा है। ऐसे में इस बात की आशंका भी जाहिर की जा रही है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। भारतीय वायु सेना दोनों मोर्चों एक साथ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

China President XI Jinping

यह भी पढ़ें…चीन की जाल में फंस गया ये देश, ड्रैगन ने यहां सबकुछ पर कर लिया कब्जा

चीन और पाकिस्तान पर चारों पहर कड़ी निगाह

वहीं भारतीय वायुसेना चीन और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए तैयारी कर रही है। पाक अधिकृत कश्मीर और चीन बॉर्डर के पास मौजूद ये एयरबेस पाकिस्तान से 50 किलोमीटर दूर और युद्ध के नजरिए से अहमियत रखने वाले दौलत बेग ओल्डी से 80 किलोमीटर की दूरी पर है।

यहां पर ट्रांसपोर्ट, फाइटर एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर की एक्टिविटी दिन-रात जारी है। यानी भारतीय वायु सेना, चीन और पाकिस्तान पर चारों पहर कड़ी नजर रखें हुए है।

खारडुंगला पास और श्योक नदी से होकर फॉरवर्ड एयरबेस पर पहुंचा जाता है।फॉरवर्ड एयरबेस पर सुखोई- 30 एमकेआई के ऑपरेशन जारी है।

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-30जे सुपरहरकुलिस, ल्यूशिन-76 और एंटन-32 के ऑपरेशन भी दिन-रात जारी हैं। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से एलएसी के पास दौलत बेग ओल्डी तक सबकुछ पहुंचाया जा रहा है।

पूर्वी लद्दाख में स्थित बेस में जवानों के लिए राशन और असहले की सप्लाई भी जारी है। बेस पर जवानों को पहुंचाने के काम में भी भारतीय वायुसेना जुटी है।

पाकिस्तान-चीन ने मिलाया हाथ

एक्सपर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के स्कार्दू एयरबेस से खतरे और पाकिस्तान-चीन के एक साथ खड़े होने की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं।

पीओके में स्कार्दू एयरबेस पर जून में चीन का एक री-फ्यूलर एयरक्राफ्ट उतरा था। ऐसे में इस आशंका को बल भी मिलता है और इसी खतरे को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

भारत का ये फॉरवर्ड एयरबेस श्योक के किनारे मौजूद है। जहां से भारतीय वायु सेना एलएसी पर पूरी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा रफाल भी अंबाला से लद्दाख तक उड़ान भर चुका है। कुल मिलाकर सीमा पार से अगर कोई भी साजिश हुई तो दुश्मन को बहुत भारी पड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें…NCB के सवालों से डर गई थीं दीपिका, कड़ाई से पूछताछ में किया ये बड़ा खुलासा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story