×

खुद कोरोना से जूझ रहा भारत दोस्तों की ऐसे कर रहा मदद, कुवैत पर लिया ये फैसला

कोरोना के बीच मेडिकल उपकरणों और दवाइयों के संकट से जूझ रहे देशों की सहायता करने में भारत दिन रात लगा हुआ है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसी महाशक्तियों...

Ashiki
Published on: 13 April 2020 7:51 PM IST
खुद कोरोना से जूझ रहा भारत दोस्तों की ऐसे कर रहा मदद, कुवैत पर लिया ये फैसला
X

नई दिल्ली: कोरोना के बीच मेडिकल उपकरणों और दवाइयों के संकट से जूझ रहे देशों की सहायता करने में भारत दिन रात लगा हुआ है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसी महाशक्तियों के साथ ही विकासशील और आर्थिक रूप से कमजोर देशों तक भी हमारे देश की मदद पहुंच रही है। भारत ने हाल ही में अपनी रैपिड रिस्पॉन्स टीम कुवैत भेजी है। यह ऐसी टीम है, जो कोरोना से लड़ने में मदद करेगी। भारत खुद कोरोना संकट में है। यहां अब तक 9152 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इससे 308 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये पढ़ें: आज की अच्छी खबर: कोरोना संदिग्ध 166 पेशेंट्स में से 36 हुए ठीक, किये गए डिस्चार्ज

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि कोविड-19 से मिलकर लड़ रहे हैं। भारत की रैपिड रिस्पॉन्स टीम कुवैत के जेबल अल अहमद हॉस्पिटल पहुंच गई है।' मिशन ने बताया कि भारतीय टीम अस्पताल में अन्य स्टाफ से बात कर रही है और क्षमता निर्माण पर काम कर रही है।

ये पढ़ें: सरकार का बड़ा एलान: यूपी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का आदेश

सारे देश एक-दूसरे के संपर्क में

पीएम मोदी लगातार दुनिया भर के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं और कोरोना से निपटने में सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कुवैत के पीएम शेख अबा अल खालिद से बातचीत की थी। दोनों के बीच सहमति बनी थी कि अधिकारी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए निरंतर संपर्क में रहेंगे। साथ ही सहयोग बढ़ाने वाले इलाकों की तलाश करेंगे।मदद के लिए वायु सेना के विमान से मेडिकल टीम और उपकरण कुवैत 11 अप्रैल भेजे गए थे। इस टीम में 15 डॉक्टर और अन्य हेल्थ स्टाफ मौजूद थे।

ये पढ़ें: क्या डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने दुनिया से पहले भी छिपाई थी ऐसी बात, ट्रंप ने दी चेतावनी

विदेश मंत्री ने भी किया था ट्वीट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, ‘कोविड-19 पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद भारत का त्वरित प्रतिक्रिया दल कुवैत पहुंचा। यह भारत और कुवैत के बीच मित्रता का प्रतीक है।'

ये भी पढ़ें: घर पहुंचने की चिंता: 14 दिन का क्वारंटीन पूरा, नहीं पता कैसे पहुंचेंगे बिहार व एमपी

घर पहुंचने की चिंता: 14 दिन का क्वारंटीन पूरा, नहीं पता कैसे पहुंचेंगे बिहार व एमपी

सुनो सरकार ! उम्मीद मत टूटने देना

सरकार का फैसला- कक्षा 6,7,8,9,11 के छात्र अगली कक्षा में प्रमोट



Ashiki

Ashiki

Next Story