TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: रेलवे ने रद्द कर दीं ये सभी ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें ये लिस्ट

किसान आंदोलन और कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में बताया है कि 2 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।

Newstrack
Published on: 27 Dec 2020 9:23 AM IST
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: रेलवे ने रद्द कर दीं ये सभी ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें ये लिस्ट
X
किसान आंदोलन और कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पुरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस महामारी की वजह से लोगों के आम जीवन पर काफी असर पड़ा है। कोरोना वायरस की वजह से कई सेवाओं पर अभी भी रोक जारी है। भारतीय रेलवे भी कोरोना वायरस महामारी के कारण रेग्युलर ट्रेनों का संचालन नहीं कर रहा है।

भारतीय रेलवे इस समय स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके कारण रेल यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई फैसले लिए हैं। अब इस बीच रेल के संचालन पर कोहरे और किसान आंदलोन दोनों की मार पड़ रही है। कोहरे की वजह से चल रही ट्रेनें कई घंटे लेट हो रही हैं, तो वहीं किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

किसान आंदोलन और कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में बताया है कि 2 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा रेलवे ने बताया कि 7 ट्रेनों के रूट बदला गया है। अगर आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें...आज ‘मन की बात’ करेंगे PM मोदी, इस मुद्दे पर देश को कर सकते हैं संबोधित

Railway

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (05531) स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।

अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (05232) स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर को रद्द की गई है।

ये भी पढ़ें...ताबड़तोड़ गोलियां गूंजी: दिल्ली में मचा हड़कंप, खूनी झड़प में एक की मौत-6 घायल

आंशिक रूप से है रद्द

-02715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट रहेगी।

-02716 अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 29 दिसंबर को नई दिल्ली से ही शुरू होगी। इस ट्रेन का नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली संचालन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...भारी बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

डाइवर्ट ट्रेनों की सूची

-02925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को बीस-तरनतारन-अमृतसर चलेगी।

-02926 अमृतसर बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए जाएगी।

-04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को बीस-तरनतारन-अमृतसर चलेगी।

-04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए चलाई जाएगी।

-04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को बीस-तरनतारन-अमृतसर चलेगी

–02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story