×

पाकिस्तान की बड़ी हरकत: घुसपैठ की साजिश हुई नाकाम, BSF ने बरामद किए ड्रग्स

एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की गई, जिसे सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने नाकाम कर दिया है। साथ ही BSF ने मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं।

Shreya
Published on: 20 Sept 2020 12:36 PM IST
पाकिस्तान की बड़ी हरकत: घुसपैठ की साजिश हुई नाकाम, BSF ने बरामद किए ड्रग्स
X

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से अक्सर घुसपैठ करने की कोशिश की जाती रही है। लेकिन सीमा पर तैनात हमारी सेना और पुलिस पाक के इस नापाक हरकत को अपनी मुस्तैदी से हमेशा नाकाम कर देते हैं। इस बीच एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की गई, जिसे सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने नाकाम कर दिया है। साथ ही BSF ने मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं।

BSF ने किया घुसपैठ की कोशिश को नाकाम

इस मामले में सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की रात आरएसपुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी। वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी: योगी ने किया ये बड़ा काम, डायरेक्‍टर मधुर भंडारकर को दी सौगात

Border Security Force सीमा सुरक्षा बल ने गोलीबारी कर नाकाम की घुसपैठ की साजिश (फोटो- सोशल मीडिया)

बल ने गोलीबारी कर नाकाम की साजिश

ऐसे में सीमा सुरक्षा बल की ओर से गोलीबारी की गई और पाकिस्तानियों के साजिश को नाकाम कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आज सुबह बीएसएफ की ओर से सघन तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने शेयर की आठ आतंकियों की लिस्ट, बोली- बॉलीवुड को इनसे बचाओ

पुलिस ने गिरफ्तार किया आतंकवादियों के मददगारों को

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों की मदद करने वाले दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि दोनों मददगारों को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा व खर्यू इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP में भीषण सड़क हादसा: भयानक मंजर से कांप उठे लोग, चार की मौत, 9 घायल

बरामद की गईं आतंकी संगठनों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री

पुलिस ने बताया कि दोनों मददगारों के पास से आंतकी संगठनों हिजबुल मुजाहिद्दीन व अल बदर से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप को दिया जहर: चुनाव से पहले राष्ट्रपति की हत्या की साजिश, मचा हड़कंप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story