कश्मीर: सेना प्रमुख का 370 हटने के बाद पहला दौरा आज, इन मुद्दों पर करेंगे समीक्षा

इमाम ने कहा कि शुक्रवार को देशभर में कश्मीर को लेकर संसद की सलाह पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यही नहीं, पाकिस्तानी सरकार की किरकिरी तो तब हुई, जब पाकिस्तान के पत्रकारों ने ही सरकार को आईना दिखाया। जी हां, अब पाकिस्तानी मीडिया ही सरकार की हंसी उड़ा रही है।

Manali Rastogi
Published on: 30 Aug 2019 5:47 AM GMT
कश्मीर: सेना प्रमुख का 370 हटने के बाद पहला दौरा आज, इन मुद्दों पर करेंगे समीक्षा
X
कश्मीर: सेना प्रमुख का 370 हटने के बाद पहला दौरा आज, इन मुद्दों पर करेंगे समीक्षा

श्रीनगर: सेना प्रमुख बिपिन रावत आज श्रीनगर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद यह उनका पहला दौरा है। सेना प्रमुख बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। सेना प्रमुख इसकी भी समीक्षा करेंगे कि घाटी में अभी भी यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Saahoreview: कलाकारों ने लिए इतने करोड़, बॉक्स ऑफिस पर क्या रहेगा आंकड़ा

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल ही में कहा था कि राज्य में हालात सामान्य हैं। यहां जनजीवन फिर से पटरी पर लौटा है। राज्यपाल ने बुधवार को कहा था कि आर्टिकल 370 हटाये जाने से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

5 अगस्त को खत्म किया था आर्टिकल 370

बता दें, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था। भारत के इस कदम से पाकिस्तान काफी तिलमिलाया हुआ है। वह लगातार भारत को धमकी दे रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही, पाकिस्तान इंटरनेशनल स्तर पर भी तमाम देशों से कश्मीर मुद्दे पर मदद मांग रहा था लेकिन कोई देश आगे नहीं आया।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की दुल्हनियां बनेंगी ये मोहतरमा, इनसे हुआ था ब्रेकप

वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज विरोध-प्रदर्शन की अपील की है। आज दोपहर 12 से 12.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर फखर इमाम ने पाकिस्तान संसदीय कमेटी की मीटिंग के दौरान दी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की 10 बार ऐसी हरकत, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इमाम ने कहा कि शुक्रवार को देशभर में कश्मीर को लेकर संसद की सलाह पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यही नहीं, पाकिस्तानी सरकार की किरकिरी तो तब हुई, जब पाकिस्तान के पत्रकारों ने ही सरकार को आईना दिखाया। जी हां, अब पाकिस्तानी मीडिया ही सरकार की हंसी उड़ा रही है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story