TRENDING TAGS :
आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K में जगी अमन की आशा, वायरल हुई तस्वीर
यही नहीं, बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी यह तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है। चौधरी ने लिखा है कि, ‘आज के दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर। इन मिलते हाथों में है 'मुस्कुराहट, और विश्वास' का अटूट संगम है।’
जम्मू: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद आज से यहां कई स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, प्रदेश में धारा 144 अभी भी लागू है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। यह बेहद तस्वीर है।
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370: PAK को उसी के प्लान में मात देने के लिए भारत ने तैयार की रणनीति
तस्वीर में घाटी में तैनात CRPF की एक महिला सुरक्षाकर्मी स्थानीय बच्चे से हाथ मिलाते नजर आ रही है, जिसके बाद ये तस्वीर चर्चा का विषय बन गयी है। यही नहीं, इसे घाटी में अमन और शांति की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें, गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोटो को दूरदर्शन और प्रसार भारती ने शेयर किया।
विश्वास और मुस्कुराहट का अटूट संगम
शेयर करते हुए दूरदर्शन और प्रसार भारती ने लिखा कि, ‘यह विश्वास और मुस्कुराहट का अटूट संगम है।’ दूरदर्शन और प्रसार भारती द्वारा फोटो को ट्वीट करने के बाद लोग इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं और रीट्वीट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भीषण बारिश से तबाह हुए केरल के हजारों घर, रेड अलर्ट जारी
यही नहीं, बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी यह तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है। चौधरी ने लिखा है कि, ‘आज के दिन की सबसे खूबसूरत तस्वीर। इन मिलते हाथों में है 'मुस्कुराहट, और विश्वास' का अटूट संगम है।’
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर पाकिस्तानी जनता ही नहीं दे रही देश का साथ, पढ़ें ये रिपोर्ट
यहां देखें ट्वीट
�