×

हाथ लगी बड़ी कामयाबी! फिर हो सकता था पुलवामा जैसा हादसा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों द्वारा रची जा रही बड़ी साजिश का भी भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए ये आतंकी सैन्य काफिलों को आइईडी बम धमाकों के जरिए निशाना बनाने की कई साजिशों में लिप्त थे। गिरफ्तारी के दौरान इनसे आपत्तिजनक साजो-सामान भी मिला है।

SK Gautam
Published on: 19 Nov 2019 7:37 PM IST
हाथ लगी बड़ी कामयाबी! फिर हो सकता था पुलवामा जैसा हादसा
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें काटने की कोशिश कामयाब होती जा रही है। इस सिलसिले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस ने पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के चार आइईडी एक्पर्ट आतंकियों को दबोच लिया है। इन आतंकियों के पकड़े जाने से जहां आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद को बड़ा झटका लगा है।

ये भी देखें : मुकेश अंबानी की कंपनी ने RIL मचाया धमाला, इस मामले में बनी देश की पहली कंपनी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों द्वारा रची जा रही बड़ी साजिश का भी भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए ये आतंकी सैन्य काफिलों को आइईडी बम धमाकों के जरिए निशाना बनाने की कई साजिशों में लिप्त थे। गिरफ्तारी के दौरान इनसे आपत्तिजनक साजो-सामान भी मिला है।

ये भी देखें : एकता ने कहा- बॉस! तुलसी अभी भी याद है… प्लीज वापसी करें!..

अरिहाल धमाके की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों को अपने तंत्र से पता चला कि शारिक अहमद विदेशी आतंकियों के संपर्क में है। वह पुलवामा में बड़े धमाके को अंजाम देने की तैयारी में लगा है। पुलिस ने शारिक की गतिविधियों की निगरानी करते हुए उसे बीती रात पकड़ लिया।

जैश के कहने पर शारिक आइईडी बनाने और लगाने का काम करता है

शारिक ने पूछताछ अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह जैश के आतंकियों के साथ संपर्क में है। वह उनके लिए कई तरह के काम करता है। उसने जैश के कहने पर मॉड्यूल बना रखा है जो आइईडी बनाने और लगाने का काम करता है। शारिक ने तीन अन्य साथियों आकिब अहमद, अदिल अहमद मीर व उवैस अहमद के नाम बताए। तीनों को अलग-अलग छापों में पकड़ा।

ये भी देखें : होमगार्ड विभाग के अफसरों पर फर्जीवाड़े की होगी जांच

जून में हुए आइईडी धमाके में दो सैन्यकर्मी शहीद हुए थे

पुलवामा पुलिस स्टेशन में चारों से पूछताछ की जा रही है। चारों ने पुलवामा में सक्रिय जैश व लश्कर के कई विदेशी आतंकियों के बारे में सुराग उपलब्ध कराए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच जारी है। जून में हुए आइईडी धमाके में दो सैन्यकर्मी शहीद व एक दर्जन अन्य जख्मी हुए थे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story