×

हवा में कार के टुकड़े: हादसे ने मचा दी तबाही, खत्म हुआ पूरा वंश

धनबाद में बड़ा हादसा हो गया। तड़के सुबह 5 बजे पू्र्वी टुंडी के गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के नजदीक सड़क दुर्घटना से हाहाकार मच गया। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान केवल कार चालक की जान बची है। लेकिन उसकी हालत गंभीर है।

Newstrack
Published on: 2 Nov 2020 11:03 AM IST
हवा में कार के टुकड़े: हादसे ने मचा दी तबाही, खत्म हुआ पूरा वंश
X
धनबाद में बड़ा हादसा हो गया। तड़के सुबह 5 बजे पू्र्वी टुंडी के गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के नजदीक सड़क दुर्घटना से हाहाकार मच गया।

धनबाद। झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा हो गया। तड़के सुबह 5 बजे पू्र्वी टुंडी के गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के नजदीक सड़क दुर्घटना से हाहाकार मच गया। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान केवल कार चालक की जान बची है। लेकिन उसकी हालत गंभीर है। जिसके बाद उसे धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी कहां के हैं, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें...हाथरस कांड पर आज फिर होगी सुनवाई, हो सकता ये बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें...कोरोना संकट पर आज केंद्र की बैठक, दिल्ली-बंगाल-महाराष्ट्र की स्थिति पर मंथन

ट्रक में सीमेंट लदा

हादसे के बारे में बताया जाता है कि धनबाद की तरफ से आ रही कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी दी। जिसमें दो बच्ची, एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई। बताया जा रहा कि ट्रक में सीमेंट से लदा हुआ था।

मौके पर बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सभी कार में सवार होकर धनबाद से जामताड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी पागलामोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पिछे से टक्कर मारी दी।

road accident फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...दूसरा चरण NDA और RJD के लिए काफी अहम, 94 सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला

ये भी पढ़ें...अयोध्या में राम मंदिर निर्माण: देश के बड़े आर्किटेक्ट और धर्माचार्य से भी ली जाएगी राय

कार के परखच्चे उड़ गए

ऐसे में हादसे के दौरान टक्कर इतनी जोरदार दी की कार के परखच्चे उड़ गए एवं गाड़ी में सवार सभी लोग मलवे में फंस गए। जोरदार टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। फिर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

वहीं गांव वालों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। फिर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया। लेकिन कार में सवार अन्य पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस लोगों की पहचान करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें...NCB के सवालों से डरीं दीपिका की मैनेजर, जांच एजेंसी के सामने नहीं हुईं पेश

ये भी पढ़ें...इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल, ऐसी होगी व्यवस्था, इन नियमों का करना होगा पालन



Newstrack

Newstrack

Next Story