×

इस बड़े नेता के रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, 20 महिला सहित 60 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ब्लड टेस्ट और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही डिटेल्स सामने आ पायेगी। पुलिस के मुताबिक रिसॉर्ट मालिक जो कि एक स्थानीय भाकपा नेता है वो भी फरार है।

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 11:59 AM IST
इस बड़े नेता के रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, 20 महिला सहित 60 गिरफ्तार
X
पुलिस को इस बात की जानकारी है कि इस तरह की रेव पार्टियां दूरदराज के इलाकों में नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। डार्क नेट चैटिंग के माध्यम से रेव पार्टी के लिए संपर्क किया जाता है।

नई दिल्ली: केरल में पुलिस ने रेव पार्टी को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। कोरोना संक्रमण के बीच रेव पार्टी करने पर वागामोन में पहाड़ी 20 महिलाओं समेत कम से कम 60 लोगों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। वागामोन एक पहाड़ी स्टेशन है जो इडुक्की जिले के पीरूमडे तालुक में स्थित है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को रेव पार्टी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने रिसोर्ट पर छापा मारा। इस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में साइकेडेलिक दवाएं पकड़ी गई।

जानकारी ऐसी भी निकलकर सामने आई है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से कुछ सिनेमा और टीवी सीरियल उद्योग से जुड़े लोग भी पकड़े गये है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बेंगलुरू के कुछ विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

Raids इस बड़े नेता के रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, 20 महिला सहित 60 गिरफ्तार (फोटो:सोशल मीडिया)

चीन सेना की घुसपैठ: बिना वर्दी पहुंचे भारत के इस गांव, लोगों ने किया ऐसा हश्र

रिसॉर्ट मालिक फरार

इस बारें में पुलिस ने बताया कि ब्लड टेस्ट और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही डिटेल्स सामने आ पायेगी। पुलिस के मुताबिक रिसॉर्ट मालिक जो कि एक स्थानीय भाकपा नेता है वो भी फरार है।

पुलिस को इस बात की जानकारी है कि इस तरह की रेव पार्टियां दूरदराज के इलाकों में नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। डार्क नेट चैटिंग के माध्यम से रेव पार्टी के लिए संपर्क किया जाता है। छापेमारी इडुक्की जिले के पुलिस प्रमुख आर करुप्पुस्वामी की देखरेख में की गई।

हड्डियाँ गल जाएँगी: तेज़ी से आ रही बर्फीली तबाही, सावधान इस भयानक ठंड से

दिल्ली में पकड़ी गई नशे की खेप

राजधानी दिल्ली में ड्रग्स बरामदगी को लेकर बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस यूनिट ने नशे की खेप को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक और उसके महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, 10.5 किलोग्राम एंफीटामाइन बरामद किया गया है। इस अतंराष्ट्रीय मार्केट में इसके दाम 10 करोड़ रुपये बताई गई है।

Dance इस बड़े नेता के रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, 20 महिला सहित 60 गिरफ्तार (फोटो:सोशल मीडिया)

मिडिल क्लास फैमिली का लड़का ऐसे बना महान गणितज्ञ, जानिए रामानुजन के बारे में



Newstrack

Newstrack

Next Story