×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एंबुलेंस में PCS परीक्षा: लड़की के सामने बड़े-बड़े पढ़ाकू फेल, पूरी दुनिया कर रही सलाम

जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है तो बिना शिद्दत के अपने सपनों का मुकाम प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में गोपिका गोपन नाम की एक छात्रा की जज्बे को सलाम कर रहा है पूरा देश।

Newstrack
Published on: 5 Nov 2020 3:34 PM IST
एंबुलेंस में PCS परीक्षा: लड़की के सामने बड़े-बड़े पढ़ाकू फेल, पूरी दुनिया कर रही सलाम
X
जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है तो बिना शिद्दत के अपने सपनों का मुकाम प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में गोपिका गोपन नाम की एक छात्रा की जज्बे को सलाम कर रहा है पूरा देश।

नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी काम की ठान लो, तो उस काम के लिए दृढ़-निश्चय से लग जाओं। फिर दुनिया की कोई ताकत नहीं जो आपको वो काम न करने दे। जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना है तो बिना शिद्दत के अपने सपनों का मुकाम प्राप्त नहीं हो पाता है। ऐसे में गोपिका गोपन नाम की एक छात्रा की जज्बे को सलाम कर रहा है पूरा देश। गोपिका गोपन लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। इस परीक्षा की तैयारी में बीते काफी समय से वो लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें...आरोपी की दर्दनाक मौत: मासूम के साथ की थी दरिंदगी, लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या

कोरोना का टेस्ट कराया

ऐसे में गोपिका का सोमवार के दिन इसी परीक्षा का पेपर था। लेकिन तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। फिर डॉक्टर के कहने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब एक तरफ उसकी परीक्षा और काफी दिनों की मेहनत, वहीं दूसरी तरफ कोरोना।

ये भी पढ़ें...बिहार चुनाव: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान- ये चुनाव विकास और विनाश के बीच में

गौरतलब है कि आज की तारीख में कोरोना का मानसिक डर भी काफी फैल गया है। इस बीमारी से लोग डरने लगे हैं। लेकिन गोपिका ने अपनी हिम्मत बनाए रखी। कोरोना से उसको कोई डर नहीं लगा क्योकि उसकी हिम्मत बीमारी से ज्यादा ताकतवर थी।

कोरोना के आगे हार नहीं मानी

जिसकी बदौलत उन्होंने कोरोना के आगे हार नहीं मानी। गोपिका ने एंबुलेंस से ही परीक्षा देने का फैसला किया। सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है।

ये भी पढ़ें...लालू प्रसाद की ज़मानत पर 6 नवंबर को सुनवाई, बेल मिला तो रास्ता साफ

कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से गोपिका की पूरी फैमिली ही परेशान हो गई थी। गोपिका गोपन ने मलयालम भाषा में इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए तैयारी की थी। ऐसे में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उनकी हिम्मत की सराहना की है। और उन्होंने गोपिका की कहानी ट्विटर के जरिए पूरी दुनिया के सामने शेयर की।



ये भी पढ़ें...सड़क पर घायल को नहीं मिली एंबुलेंस ,कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने पहुंचाया अस्‍पताल



\
Newstrack

Newstrack

Next Story