×

कोरोना वैक्सीनः बन गई तो कैसे आएगी आप तक, बहुत मुश्किल है राह

वैक्सीनों को समानांतर कतारों में खड़े दर्जनों दो मीटर ऊंचे फ्रीजर में लगातार -80 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। यहीं से होकर टीके आगे लोगों तक का सफर तय करेंगे।

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 1:55 PM IST
कोरोना वैक्सीनः बन गई तो कैसे आएगी आप तक, बहुत मुश्किल है राह
X
कोरोना वैक्सीनः बन गई तो कैसे आएगी आप तक, बहुत मुश्किल है राह

नील मणि लाल

लखनऊ: तमाम चुनौतियां पार कर कोविड-19 वायरस का टीका बनने के बाद भी उसे फार्मा कंपनियों की लैब से आम लोगों तक पहुंचाने का सफर कम कठिन नहीं होगा। अरबों लोगों तक पूरी सुरक्षा के साथ वैक्सीन को पहुंचाना एक बड़ी चुनौती होने वाली है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयीं हैं।

वैक्सीनों को पूरे विश्व में पहुंचाने की तैयारी

वैक्सीनों को समानांतर कतारों में खड़े दर्जनों दो मीटर ऊंचे फ्रीजर में लगातार -80 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। यहीं से होकर टीके आगे लोगों तक का सफर तय करेंगे। लगभग फुटबॉल के फील्ड जितनी बड़ी ऐसी एक स्टोरेज फेसिलिटी यूरोप के नीदरलैंड में अमेरिकी लॉजिस्टिक्स कंपनी यूपीएस ने बनाई है। एक बार टीके बन जाएं तो यहां से उन्हें सुरक्षित तरीके से पूरे विश्व में पहुंचाने की तैयारी तेजी से चल रही है।

ऐसी तैयारियां केवल डिलीवरी कंपनियों के अलावा विश्व स्तर पर तमाम सरकारें, अंतरराष्ट्रीय संगठन और फार्मा कंपनियां भी कर रही हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक ये सब टीके के विकास, उत्पादन और सप्लाई चेन स्थापित करने में कई अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं। यूपीएस हेल्थकेयर और बड़ा निवेश कर इसकी तैयारी कर रहे हैं ताकि कोविड वायरस से लड़ने में दवा उद्योग की मदद कर सकें।

delivering corona vaccine-2

ये भी देखें: UP में बड़ा घोटाला: गरीब किसानों के नाम पर करोड़ों की लूट, सामने आई सच्चाई

जर्मनी और अमेरिका में बनाये जा रहे सेंटर

जर्मनी और अमेरिका में यूपीएस के एयर कार्गो के पास ही ऐसे सेंटर बनाए जा रहे हैं। केवल इन दो सेंटरों में ही ऐसे करीब 600 फ्रीजर रखे जाएंगे। ऐसे हर एक फ्रीजर में वैक्सीन के 48,000 डोज रखे जा सकते हैं। इसके अलावा और भी संवेदनशील वैक्सीन को स्टोर करने के लिए इन्हीं सेंटरों में डीप फ्रीजर भी बनाए जा रहे हैं। दुनिया में कुछ जगहों पर ऐसे संवेदनशील टीकों पर भी काम चल रहा है जो मैसेंजर-आरएनए पर आधारित हैं और शरीर में जाकर कोरोना वायरस जैसा प्रोटीन बना सकते हैं। यूपीएस कंपनी कई बड़ी बड़ी फार्मा कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। फिलहाल अमेरिकी फार्मा कंपनियां मॉडर्ना और फाइजर, जर्मन कंपनियां बायोएनटेक और क्योरवैक मैसेंजर आरएनए आधारित ऐसी वैक्सीन पर काम कर रही हैं।

कोरोना के टीके का सफर

तैयार होने के बाद लैब से टीका विशेष, इंसुलेटेड डिब्बों में निकलेगा। टीके को ठंडा रखने के लिए इन डिब्बों में सूखी बर्फ या जमी हुई कार्बन डाय ऑक्साइड भरी होगी। फिर इन डिब्बों को यूपीएस केन्द्र जैसे फ्रीजर फार्म में लाया जाएगा। वहां इन डिब्बों को सावधानी से खोलकर स्ट्रेचर जैसे मेज पर एक मुलायम सतह पर रखा जाएगा, जहां से यह फ्रीजर में रख दिए जाएंगे। डीडब्ल्यू से खास बातचीत में फ्रीजर फार्म के प्रमुख हेसेन ने बताया कि इन फ्रीजर फार्मों में कोई बिना पीपीई किट पहने काम नहीं कर सकता।

ये भी देखें: चलती बस में अचानक उठने लगा धुंआ, यात्रियों की अटक गई सांसे, फिर ऐसे बचाई जान

आगे का सफ़र

जैसे ही ग्राहकों की ओर से टीके की मांग आएगी, टीकों को फिर से वैसे ही इंसुलेटेड डिब्बों में सूखी बर्फ के साथ डालकर पैक किया जाएगा। इन डिब्बों में टीका अधिक से अधिक 96 घंटों तक सही तापमान पर रखा जा सकता है। जिन कमरों में इन्हें पैक किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर वहां का तापमान -20 डिग्री तक ठंडा रखा जा सकता है। वैसे आम तौर पर ज्यादातर तरह के मौजूदा टीकों के लिए 2 से 8 डिग्री तक का तापमान आदर्श माना जाता है। पैक किए गए टीकों के डिब्बों को फिर विमानों के द्वारा सुरक्षित तरीके से दुनिया के किसी भी छोर तक पहुंचाया जाएगा।

delivering corona vaccine-3

डिस्ट्रीब्यूशन का भी ट्रायल

फिलहाल तो विश्व भर में किसी भी तरह कोविड-19 का टीका बनाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस बारे में बहुत कम जानकारी मिल पा रही है कि ये टीके कितने नाजुक या स्थिर होंगे और उन्हें लोगों तक पहुंचाने में कितनी सावधानी से पेश आना होगा। हालांकि आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने की कोशिश में यूपीएस जैसी कंपनियां वैक्सीन के ट्रायल फेज में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और अमेरिकी शहर एटलांटा में उनकी एक यूनिट बहुत सख्त दिशा निर्देशों के तहत क्लीनिकल ट्रायल के लिए वैक्सीन पहुंचाने का काम कर रही है।

ये भी देखें: चीनी वैक्सीन सफल: एक लाख लोगों में दिखें अच्छे परिणाम, मिली उपयोग की मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस समय विश्व में करीब 170 टीकों पर काम चल रहा है, जिनमें से 30 का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इनमें से सभी टीके ऐसे नहीं हैं जिन्हें -80 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर करने की जरूरत है। लेकिन स्टोरेज कंपनियों की कोशिश है कि चाहे जैसी भी वैक्सीन बने उसे लोगों तक पहुंचाने में स्टोरेज की कमी के कारण देर नहीं होनी चाहिए।



Newstrack

Newstrack

Next Story