×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैटेलाइट से कांपे देश: सामने आया चीन का तबाही वाला प्लान, अलर्ट हुआ भारत

लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल पर भारत और चीन के मध्य तनाव को लेकर खबरों ने तेजी पकड़ी है। इस दौरान चीन की नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। एलएसी से जारी नई सैटेलाइट इमेज में खुलासा हुआ कि चीन दोकलाम और नाकू ला में मिसाइल साइट बना रहा है।

Newstrack
Published on: 30 Aug 2020 1:27 PM IST
सैटेलाइट से कांपे देश: सामने आया चीन का तबाही वाला प्लान, अलर्ट हुआ भारत
X
लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल पर भारत और चीन के मध्य तनाव को लेकर खबरों ने तेजी पकड़ी है। इस दौरान चीन की नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। एलएसी से जारी नई सैटेलाइट इमेज में खुलासा हुआ कि चीन दोकलाम और नाकू ला में मिसाइल साइट बना रहा है।

नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्च्यूअल कंट्रोल पर भारत और चीन के मध्य तनाव को लेकर खबरों ने तेजी पकड़ी है। इस दौरान चीन की नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। एलएसी से जारी नई सैटेलाइट इमेज में खुलासा हुआ कि चीन दोकलाम और नाकू ला में मिसाइल साइट बना रहा है। इस सैटेलाइट इमेज में वह क्षेत्र भी है जहां मई में भारतीय और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

ये भी पढ़ें... J-K में ताबड़तोड़ गोलीबारी: पाकिस्तान ने तोड़ी सारी हदें, आर्मी अफसर शहीद

दोकलम और नाकू ला जैसी विवादित जगह

सामने आई इस नई सैटेलाइज इमेज को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल @detresfa_ से शेयर किया है। शेयर की गई इस तस्वीर में ये साफ दिखाई दे रहा है कि इसमें दो साइटें दिख रही हैं, जिन पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल साइट बना रही है।



साथ ही चीन लगातार चालाकी से दोकलम और नाकू ला जैसी विवादित जगहों के पास गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। ट्विटर पर जारी तस्वीर से साफ है चीन विवादित जगहों के पास रक्षा सिस्टम बेहतर कर रहा है।

ये भी पढ़ें...दिल्ली में आतंकीः पुलिस ने की दो की गिरफ्तारी, 15 अगस्त पर किया था ऐसा काम

चीन भारत पर अपना दबाव बनाना चाहता

ऐसे में भारत की खुफिया एजेंसियां लगातार चीन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए है। सीमा पर संघर्ष के चलते भारत ने यहां बोइंग P-8 जैसे लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। ये भी माना जा रहा है ऐसे निर्माण कार्य करा कर चीन भारत पर अपना दबाव बनाना चाहता है।

शेयर की गई नई सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, ये मिसाइल साइट डोका ला से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है और ये दोकलम के पठार के पास है, जहां पर 2017 में भारत और चीन के बीच लगभग 70 से ज्यादा दिनों तक गतिरोध चला था।

लेकिन वहां चीन और भारत के सैनिकों के बीच खूनी हिंसक झड़पें हुई हैं। इसके साथ नाकू ला जहां हाल ही में मई में भारत चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें दोंनों तरफ के जवान घायल थे। इसके बाद से पूरे देश में चीन के लिए आक्रोश भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें...यूपी का शहीद बेटा: देश के लिए हुआ कुर्बान, सीएम योगी ने किया ये एलान

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story