×

पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनेंः कहां से चलेंगी-कहां रुकेंगी, देखें रेलवे की पूरी लिस्ट

भारत में आज पटरी पर आठ ट्रेनें लौटेंगी। ये सभी नई दिल्ली से रवाना होंगी। ट्रेनों को हर स्टॉपेज या विशेषकर रेड ज़ोन वाले स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा।

Shivani Awasthi
Published on: 12 May 2020 9:26 AM IST
पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनेंः कहां से चलेंगी-कहां रुकेंगी, देखें रेलवे की पूरी लिस्ट
X

लॉकडाउन लागू होने के बाद से भारतीय रेलवे सेवायें रद्द कर दी गयी थी। हालाँकि पिछले दिनों बाहरी राज्यों में कामगारों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चली थी लेकिन उनमे सिर्फ नामित मजदूर ही सफर कर सकते हैं। वहीं अब 48 दिनों बाद ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा। ये सभी ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी।

आज से चलने वाली ट्रेनों के शेड्यूल और रूट

भारत में आज पटरी पर आठ ट्रेनें लौटेंगी। ये सभी नई दिल्ली से रवाना होंगी। ट्रेनों को हर स्टॉपेज या विशेषकर रेड ज़ोन वाले स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से पहले हवाई यात्रा: बनी इनके लिए मुसीबत, लगा तगड़ा झटका

  • नई दिल्ली से डिब्रूगढ़

ये दीमापुर, लमदिंग, गुवाहाटी, कोकराझर, मरैनी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4.45 बजे पर ट्रेन (02424) रवाना होगी। वापसी सुबह 9.10 होगी।

  • नई दिल्ली से बेंगलुरु

ये ट्रेन सिर्फ 6 स्टेशनों अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी पर रुकेंगी

  • नई दिल्ली से बिलासपुर

रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज है। 12 मई को नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) के लिए स्पेशल ट्रेन (02442) शाम 4 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, IRCTC से सिर्फ 3 घंटे में बुक हुए इतने हजार टिकट

  • हावड़ा से नई दिल्ली

आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टोपेज हैं। शाम को 4.55 पर ट्रेन (02302) रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी।

  • राजेंद्र नगर से नई दिल्ली

ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल पर रुकेंगी।

  • बेंगलुरु से नई दिल्ली

इनके स्टोपेज अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी हैं। 12 तारीख को 8.30 बजे रवाना होगी जो सुबह 5.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी

ये भी पढ़ें-ट्रेनों के बाद अब मेट्रो को चलाने की तैयारी, DMRC ने दिए ये संकेत

  • मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली

सिर्फ सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा स्टेशनों पर रोकी जाएगी। स्पेशल ट्रेन (02951) शाम 5.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 9.05 पर दिल्ली पहुंचेगी।

  • अहमदाबाद से नई दिल्ली

पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव स्टोपेज हैं। स्पेशल ट्रेन (02957) मंगलवार को शाम 6.20 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story