×

LOC पार PoK में मौजूद आतंकियों पर भारतीय सेना ने दागे, घुसपैठिए ढेर

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले 24-36 घंटों के दौरान हुई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से कश्मीर की शांति भंग करने की लगातार कोशिश हो रही है। पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Manali Rastogi
Published on: 4 Aug 2019 8:30 AM IST
LOC पार PoK में मौजूद आतंकियों पर भारतीय सेना ने दागे, घुसपैठिए ढेर
X
जम्मू-कश्मीर हाई-अलर्ट : इन 3 खतरों से क्यों उड़ी सरकार की नींद

श्रीनगर: नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने की मंशा से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। मगर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब बोफोर्स होवित्जर तोपों से देना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं। ये कैंप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद हैं। इन्ही पर भारतीय सेना ने बोफोर्स तोपों से गोले दागे हैं।

यह भी पढ़ें: सेना की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के 7 ‘BAT’ और आतंकियों को उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, सीमा पार बैठे आतंकियों और उनका समर्थन करने वाली पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को इंडियन आर्मी निशाना बना रही है। वहीं, इस मामले की पुष्टि खुद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी की है। उन्होने बताया कि बोफोर्स की तैनाती की गयी है। बता दें, भारतीय सेना ने 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था।

केरन सेक्टर में हुई थी घुसपैठ

केरन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे 5-7 पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर ऐक्शन टीम) कमांडोज या आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। उनके शव अब भी एलओसी पर पड़े हैं। भारी गोलीबारी के चलते शवों को हटाया नहीं जा सका है और ना ही उनकी पहचान हो पाई। सेना ने यह जानकारी दी है। सेना ने सबूत के तौर पर सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में होने जा रहा ऐसा, जानकर चौंक जाएंगे आप

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले 24-36 घंटों के दौरान हुई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से कश्मीर की शांति भंग करने की लगातार कोशिश हो रही है। पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में बढ़ा तनाव, अमरनाथ यात्रियों को एयर लिफ्ट करेगा सेना का ये ‘महारथी’

मालूम हो, पिछले कुछ दिनों में सेना ने करीब चार आतंकियों को ढेर किया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार कश्मीर की शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अमरनाथ यात्रा के मार्ग में आईईडी, स्नाइपर और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story