×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेटे के लॉकडाउन तोड़ने पर मां को आया गुस्सा, दी ऐसी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि कटिहार के हसनगंज प्रखंड के कलसर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के तीनगछिया गांव की रेणु देवी पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के बावजूद अलग-अलग बहाना बनाकर मोटरसाइकिल लेकर बेटा विकास के घर निकलने से परेशान थीं।

Aditya Mishra
Published on: 18 April 2020 12:56 PM IST
बेटे के लॉकडाउन तोड़ने पर मां को आया गुस्सा, दी ऐसी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान
X

कटिहार: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन हैं। इस बीच कई शहरों से लॉकडाउन तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना बिहार में भी सामने आई हैं। लेकिन यहां पुलिस को सख्ती दिखाने के बजाएं परिवार के लोग ही लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि कटिहार के हसनगंज प्रखंड के कलसर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के तीनगछिया गांव की रेणु देवी पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के बावजूद अलग-अलग बहाना बनाकर मोटरसाइकिल लेकर बेटा विकास के घर निकलने से परेशान थीं।

मां को लगता था कि उनका बेटा बेवजह विकास मोटरसाइकिल से मटरगश्ती करने निकलता है। इसके चलते कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ-साथ लॉक डाउन कानून का उल्लंघन उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा था।

पहले तो मां ने कई बार बी.ए. पार्ट वन में पढ़ने वाले अपना बेटे विकास को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी जब बेटा नहीं माना तो उन्होंने इसकी शिकायत उसके पिता से कर दी। पिता ने मोटरसाइकिल को लोहे की चेन से बांधकर आम के पेड़ पर लटकवा दिया।

जेल में बंद सोशल मीडिया स्टार को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

मां ने पहले भी अपनाया था कदा रुख

रेणु देवी कहती हैं कि उन्होंने कई बार मोटरसाइकिल की चाबी छुपाकर भी रखी थी, मगर बेटा दूसरी चाबी से मोटरसाइकिल खोलकर चला जाता था।

यही वजह है कि उन्होंने अब सख्ती अपनाते हुए अपनी पति से इसकी शिकायत कर मोटरसाइकिल को अलग लोहे की चेन से बांधकर आम के पेड़ से बंधवा दिया है।

हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद को दी अनोखी जमानत, कोरोना से जंग में करना होगा ये काम

बेटे को भी हुआ गलती पर पछतावा

पति प्रकाश मंडल भी पत्नी के शिकायत पर बेटे के मोटरसाइकिल को चेन से बांधकर कर रख दिया है। अब बेटे को भी अपनी गलती का अहसास हो रहा है, उन्हें लग रहा है आखिर मां-पापा उसकी ही भलाई के लिए ऐसा कर रहे हैं।

प्रशासन करेगा मां रेणु देवी को सम्मानित

दूसरी तरफ हसनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव भी कहते हैं कि जब समाज से लॉक डाउन पालन करवाने का ऐसा मैसेज सामने आने लगे तो निश्चित तौर पर कानून को पालन करवाना आसान हो जाता है। वह कहते हैं कि रेणु देवी रोल मॉडल है और निश्चित तौर पर प्रशासन ऐसी मां को सम्मानित करेगी।

नहीं रुक रहा कहर: लखनऊ में कोरोना का खौफ, मरीजों का आंकड़ा आपको चौंका देगा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story