TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दाम में भारी कटौती

लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। इंडेन की वेबसाइट पर जानकारी दी है दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 1 April 2020 11:29 AM IST
लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दाम में भारी कटौती
X

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। इंडेन की वेबसाइट पर जानकारी दी है दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है।

पहले दिल्ली में ये सिलेंडर 805.50 रुपये के भाव पर था। अब दिल्ली में नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह, नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

यह भी पढ़ें...कोरोना के खिलाफ सेना की सबसे बड़ी तैयारी, 10 दिनों में कर दिखाया ये काम

लगातार दूसरा महीन में एलपीजी के दाम घटे हैं। आखिरी बार फरवरी में एलपीजी के दाम बढ़े थे। तब देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए थे, तो वहीं, कोलकाता में 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 146 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें...युवराज सिंह का बड़ा खुलासा, धोनी और विराट पर कह दी इतनी बड़ी बात

नॉन सब्सिडी के अलावा कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) की कीमत भी 96 रुपये कम हो गई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1285 रुपये का पड़ेगा। वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर का दाम 1402 रुपये है, तो वहीं पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया।

यह भी पढ़ें...Covid-19: मरीजों की बढ़ी परेशानी, नोएडा में बेड हुए फुल, नई यूनिट के लिए…

ये कटौती ऐसे समय में हुई है जब देश में लॉकडाउन है और इस माहौल में एलपीजी सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है। दरअसल, लॉकडाउन में डर की वजह से पैनिक बुकिंग हो रही है। यही वजह है कि इंडियन आॅयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने बीते दिनों कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोई ईंधन संकट नहीं है। लॉकडाउन की अवधि से ज्यादा के स्टॉक हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story