×

गालियों वाले BJP नेता: ऐसे चला रहे अपनी गुंडई का शासन, अभद्रता में हैं PHD

मध्य प्रदेश भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का गाली-गलौज और धमकी देते हुए ये ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Newstrack
Published on: 11 July 2020 12:54 PM IST
गालियों वाले BJP नेता: ऐसे चला रहे अपनी गुंडई का शासन, अभद्रता में हैं PHD
X

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक धर्मेंद्र लोधी का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक के इस वायरल ऑडियो में वे वन विभाग के रेंजर के साथ गाली-गलौज और धमकियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें... शुरू हुई जांच: विकास की संपत्ति का लेखा-जोखा, ED लेगी पूरा हिसाब

गाली-गलौज और धमकी देते हुए

मध्य प्रदेश भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का गाली-गलौज और धमकी देते हुए ये ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो में भाजपा विधायक नौरादेही अभ्यारण्य के रेंजर तिलक सिंह रामपुरिया से एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए अपना परिचय देते हुए फोन पर बातचीत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ कोई बदलाव, ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

धरना देने एवं कार्रवाई करने की बात

विधायक की बातचीत की शुरुआत में रेंजर को उनके काम करने के तरीके को लेकर सवाल उठाते हैं। वन विभाग के रेंजर ने पकड़े गए व्यक्ति को नहीं छोड़ने की बात कही तो दोनों के बीच काफी देर तक जबरदस्त कहासूनी चलती रही। फिर भाजपा विधायक रेंजर को गालियां देने के साथ धरना देने एवं कार्रवाई करने की बात भी करने लगे।

वायरल ऑडियो में हालांकि रेंजर विधायक की बात मानने से पूरी तरह मना कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक द्वारा 11 जून को लिखा गया एक पत्र भी वायरल है, जिसमें उन्होंने सर्रा रेंज के रेंजर को हटाने मांग की है।

इसमें विधायक लोधी ने वीडियो जारी कर कहा कि सर्रा रेंजर द्वारा लगातार आम लोगों को परेशाान किया जा रहा है। फिलहाल भाजपा विधायक का ये वीडियो तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें... विकास दुबे एनकाउंटर: पुलिसवालों पर उठ रहे कई सवाल, अब कोर्ट में देनी होगी सफाई

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story