×

SC में कल साढ़े 11 बजे सुनवाई, तीनों दलों ने राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती

महाराष्ट्र में शनिवार को सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया। बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, तो वहीं अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Nov 2019 12:45 PM IST
SC में कल साढ़े 11 बजे सुनवाई, तीनों दलों ने राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती
X

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार को सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया। बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, तो वहीं अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं। इस बड़े उलटफेर के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है और अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी।

Updates...

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र मामले में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। शीर्ष अदालत रविवार सुबह साढ़े 11 बजे मामले में सुनवाई करेगा।

बता दे कि इन तीनों दलों ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के सरकार बनाने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है।

रेनसेंस होटल में रखे जाएंगे एनसीपी के विधायक

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एनसीपी ने अपने विधायकों को मुंबई के पवई में स्थित रेनसेंस होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया। शनिवार रात 10 बजे विधायकों को लेकर बस होटल के लिए रवाना हो गई।

एनसीपी की बैठक में 48 विधायक पहुंचे

एनसीपी की बैठक में रात करीब 10 बजे 48 विधायक पहुंचे थे। इस बैठक में एनसीपी के वो 7 विधायक भी शामिल थे। जो शनिवार सुबह अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे थे। एनसीपी के नेता शशिकांत शिंदे और शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे भी शरद पवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की SC में अपील- कल हो फ्लोर टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि अदालत जल्द से जल्द और संभव हो तो रविवार को ही विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट का निर्देश दे।

इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बहुमत उद्धव ठाकरे के पास है या देवेंद्र फडणवीस के पास। इस अर्जी में मांग की गई कि अदालत कर्नाटक मामले की तरह महाराष्ट्र के राज्यपाल से देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रण देने और राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र समेत सारा रिकॉर्ड अदालत के सामने रखाया जाए।

तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाए और तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। तीनों दलों ने यह भी कहा कि फ्लोर टेस्ट डिवीजन ऑफ वोट के जरिए हो, न कि ध्वनिमत से।

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की कराई जाएगी परेड

महाराष्ट्र में सियासी लड़ाई का रुख एक बार फिर से बदलता दिख रहा है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड कराने की तैयारी कर ली है।

उद्धव को पवार का फोन- अब सब कुछ नियंत्रण में है

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पहले अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटाने का फैसला लिया गया और उनकी जगह जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता चुना गया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद शरद पवार ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल, शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को फोन किया। इस दौरान शरद पवार ने इन नेताओं को आश्वस्त किया कि सब कुछ नियंत्रण में है।

अजित पवार पर एक्शन, दिलीप पाटिल बने एनसीपी विधायक दल के नए नेता

एनसीपी ने अजित पवार पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। इनकी जगह दिलीप पाटिल को एनसीपी विधायक दल के नए नेता रूप में चुन लिया गया है। बता दें कि दिलीप पाटिल शरद पवार के बहुत करीबी माने जाते हैं।

बहुमत रहा होगा इसीलिए राज्यपाल ने आमंत्रित किया होगाः राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल की नीयत पर उठ रहे सवालों को अनुचित बताते हुए कहा कि जो कुछ भी हो बहुमत तो साबित करना होगा। बहुमत रहा होगा इसीलिए राज्यपाल ने आमंत्रित किया होगा। उनकी नीयत पर संदेह उचित नहीं है।

जानकारी के मुताबिक शरद पवार के साथ बैठक में करीब 42 विधायक मौजूद हैं।

शरद पवार से मिलने पहुंचे धनंजय मुंडे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए धनंजय मुंडे वाईबी सेंटर पहुंच गए हैं। धनंजय मुंडे सुबह अजित पवार के साथ थे।

एनसीपी विधायक ने कहा, हम सब साथ

एनसीपी के विधायक अतुल बेनके ने मुंबई में कहा कि मैं शरद पवार के साथ हूं। उन्होंने कहा कि हम सभी साथ हैं। एनसीपी विधायक दिलीपराव बनकर ने ट्वीट कर कहा है कि मेरी निष्ठा शरद पवार के साथ है। मैं एनसीपी के साथ हूं। उन्होंने अजित पवार के साथ राजभवन जाने को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने साथ राजभवन चलने को कहा था, तब गया था।

देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र के हित में मजबूती से कार्य करेगी सरकार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र भाजपा के कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह सरकार अगले पांच साल महाराष्ट्र के हित में मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत करता हूं और जिन्होंने हमारा समर्थन किया, उन्हें धन्यवाद! कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस पार्टी कार्यालय से रवाना हो गए।

इसके पहले मुख्यमंत्री फडणवीस महाराष्ट्र भाजपा के कार्यालय पर पहंचे, जहां फडणवीस ने मंच पर नेताओं को लड्डू खिलाए। नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को लड्डू खिलाकर दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी थी।

बदल गया भाजपा का नारा, दफ्तर पहुंचे सीएम फडणवीस

इस दौरान अजीत पवार के समर्थन से सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र भाजपा के कार्यालय पर नया नारा लगाया जा रहा है। कार्यकर्ता 'फडणवीस पवार आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' का नारा लगा रहे हैं।

राज्यपाल ने अमित शाह के हित के लिए काम कियाः कांग्रेस

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अमित शाह के हित के लिए कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संविधान की मर्यादाएं तोड़ी हैं। कांग्रेस कानूनी पहलुओं की ओर देख रही है। सुरजेवाला ने अजित पवार को अवसरवादी बताया।

हम एक स्थिर, प्रभावी और प्रमाणिक सरकार देंगे: बीजेपी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग बाला साहेब के विचारों को छोड़ दें, उनके बारे कुछ नहीं कहना, बाला साहेब का कांग्रेस विरोध जगजाहिर है।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर, टूट गई NCP, शरद पवार ने दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि शिवसेना ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ी तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई? जब अजित पवार के नेतृत्व में बड़ा तबका आकर देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे तो क्या लोकतंत्र की हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि हम एक स्थिर, प्रभावी और प्रमाणिक सरकार देंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया गया, हमने इसे सहा है। आज तक ऐसा नहीं हुआ कि गठबंधन में रहकर कोई ऐसा बोले। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का सवाल था कि हमने जनादेश दिया तो आप सरकार क्यों नहीं बना रहे हैं। क्या इतने बड़े राज्य को ऐसे ही छोड़ दिया जाता? हम एक ईमानदार सरकार देंगे।

यह भी पढ़ें...झारखंड में चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना में से किसी ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। यह देश की आर्थिक राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश थी। जो लोग बाला साहेब के विचारों को छोड़ दें, उनके बारे कुछ नहीं कहना, बाला साहेब का कांग्रेस विरोध जगजाहिर है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ी तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई? जब अजित पवार के नेतृत्व में बड़ा तबका आकर देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे तो क्या लोकतंत्र की हत्या हो गई। देवेंद्र फडणवीस को जनादेश मिला था, शिवसेना के प्रदर्शन में भी बीजेपी का बड़ा योगदान रहा।

कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात और सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली। ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई है। कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है।

अहमद पटेल ने कहा कि बेशर्मी की सारी सीमाएं पार दी गई हैं। एनसीपी के कुछ लोगों ने लिस्ट दी, जिसके वजह से ये घटना घटी है। अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ आए थे। हम तीन आज भी एकजुट हैं।

शिवसेना सड़कों पर उतरे, कांग्रेस साथ देगी: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि महाराष्ट्र में संविधान का मखौल उड़ाया गया है। उद्धव ठाकरे से अपील है कि शिवसेना सड़कों पर उतरे, कांग्रेस उनका पूरा साथ देगी। रातोंरात क्या हुआ पता नहीं, एनसीपी का कोई विधायक बीजेपी के साथ नहीं है, केवल अजीत पवार उनके साथ गए हैं। उन्होंने कहा कि क्या एनसीपी के विधायकों के हस्ताक्षर का पत्र राज्यपाल को सौंपा गया है? इन्होंने गोवा में भी ऐसा किया था और महाराष्ट्र में भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र: BJP की सरकार बनने से बौखलाई शिवसेना, राउत ने लगाया बड़ा आरोप

डकैतों की तरह बर्ताव कर रही है बीजेपी

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने अजित पवार को ब्लैकमेल किया है और अजित पवार वापस आ जाएंगे उन्होंने कहा कि बीजेपी डकैतों की तरह बर्ताव कर रही है, जो उसे महंगा पड़ेगा। मैं इसका खुलासा सामना अखबार में करूंगा।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार अकेले रह जाएंगे। कल बैठक में अजित पवार के मोबाइल पर सारा खेल चल रहा था। सुबह अजित के साथ गए विधायक वापस आ गए हैं। उनके साथ 8 विधायक गए थे, जिसमें 2 प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजूद थे और 2 संपर्क में हैं। शरद पवार पर हमें पूरा विश्वास है और महाराष्ट्र में हम ही सरकार बनाएंगे।

जानकारी के मुताबिक फडणवीस ने कल रात 8 बजे सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

पार्टी और परिवार टूट गया

सुप्रिया सुले का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी और परिवार टूट गया। ये बातें उन्होंने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखी हैं।

यह भी पढ़ें...SPG सुरक्षा से दूर हो गया गांधी परिवार, PMमोदी का बड़ा फैसला, होगा बिल में संशोधन

शरद पवार को सबकुछ बता दिया था: शरद पवार

सरकार बनाने के बाद अजित पवार ने कहा कि मैंने स्थाई सरकार देने के लिए फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने शरद पवार को सबकुछ पहले बता दिया था। तीन दल मिलकर स्थिर सरकार नहीं बना सकते हैं। महीने से चर्चा चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

ये फैसला पार्टी का नहीं: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है। एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी।

यह भी पढ़ें...बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे फडणवीस, शरद पवार ने बताई ये बड़ी वजह

तो वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है।

नवाब मलिक ने कहा, धोखे से सरकार बनाई है

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ये सरकार धोखे से बनाई गई है, जो फ्लोर टेस्ट में हार जाएगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला है और उन्होंने पाप किया है।

यह भी पढ़ें...टेलीकॉम कंपनियों का AGR पेमेंट मामले में SC से गुहार, दाखिल की पुनर्विचार याचिका

सुप्रियो सुले केंद्र में बन सकती हैं मंत्री

आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि ये पहले से तय था कि हमारी पार्टी, बीजेपी और एनसीपी की सरकार बननी चाहिए। सबको भरोसा था एनसीपी-बीजेपी के साथ आएगी। बीजेपी ने शिवसेना को लटका दिया है, कांग्रेस फटका दिया है और एनसीपी को अटका दिया है। अमित शाह बोल रहे थे सब ठीक हो जाएगा और ठीक हो गया। शिवसेना को बीजेपी ने सबक सिखा दिया है।

अठावले ने कहा कि पीएम मोदी ने शरद पवार से बात की होगी की सब चक्कर में आ जाएंगे। हो सकता है कि बातचीत से हल निकला हो। अठावले ने कहा कि केंद्र में एनसीपी को मंत्री पद मिल सकता है। सुप्रियो सुले केंद्र में मंत्री बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र की राजनीति में रातोंरात बड़ा खेल, फडणवीस फिर बने CM, पवार डिप्टी सीएम

गडकरी की बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है।

एनसीपी ने पीठ में छूरा घोपा: कांग्रेस

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघिवी ने ट्वीट कर कहा कि पवार जी तुसी ग्रेट हो। क्या ये सच है, यकीन नहीं हो रहा। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि एनसीपी ने पीठ में छूरा घोपा है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story