×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने की 'मन की बात', इन अहम मुद्दों पर की चर्चा

कार्यक्रम के पिछले संस्करण में पीएम मोदी ने जल संरक्षण का मुद्दा उठाया था। पीएम मोदी ने पिछली बार सबसे जल संरक्षण के लिए सहयोग की अपील की थी।

Manali Rastogi
Published on: 28 July 2019 11:02 AM IST
पीएम मोदी ने की मन की बात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 जुलाई) अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार ‘मन की बात’ कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी पीएम जनता यानी देशवासियों के सामने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके बाद पीएम ने लोगों से मिले सुझावों को भी साझा किया।

यह भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा(Rohit Sharma) बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान?

मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे हुआ और इसका प्रसारण रेडियो, डीडी, नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर भी हुआ। इस कार्यक्रम को प्रसारण के बाद आकशवाणी हिंदी क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया। बता दें, यह प्रधानमंत्री मोदी का 55वां रेडियो कार्यक्रम था।

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की मॉब लिंचिंग पर बैठक आज

कार्यक्रम के पिछले संस्करण में पीएम मोदी ने जल संरक्षण का मुद्दा उठाया था। पीएम मोदी ने पिछली बार सबसे जल संरक्षण के लिए सहयोग की अपील की थी। इस दौरान पीएम ने तमाम फिल्म और मीडिया से लेकर खेल और धार्मिक संगठनों से अपील की थी कि वह जनता तक इस मुद्दे को पहुंचाने का काम करें।

मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी:

  • जम्मू-कश्मीर के लोगों को अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं। यात्रा के लिए जो लोग जाते हैं, वे लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों के अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैंः पीएम मोदी
  • पीएम ने सावन के अवसर के कांवड़ा यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों शुभकामनाएं दीं। रक्षा बंधन के लिए भी पीएम मोदी ने दी बधाई।
  • अति संवेदनशील और दुर्गम इलाकों तक अधिकारी पहुंचे और लोगों के साथ रूके। इससे यह साबित होता है कि कश्मीर के हमारे भाई-बहन गुड गवर्नेंस चाहते हैं। इससे यह भी साबित होता है कि विकास की शक्ति बम-बंदूर की शक्ति पर भारी पड़ती है। विकास के राह में नफरत फैलाने वाले कभी अपने नापाक इरादे में सफल नहीं होंगेः पीएम मोदी
  • जम्मू-कश्मीर में 'बैक टु विलेज' कार्यक्रम के तहत पहली बार बड़े-बड़े अधिकारी सीधे गांवों तक पहुंचे और लोगों से बात की। राज्य की सभी पंचायतों में गांववालों को अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं को जानकारी दी। अधिकारियों ने 2 दिन और 1 रात गांव में बिताएः पीएम मोदी
  • आपको क्विज में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे। ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगाः पीएम मोदी
  • ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूं और देश के युवक-युवतियों को आमंत्रित करता हूं: पीएम

यह भी पढ़ें: ऐसे लोग होते हैं भाग्यशाली, हर तरफ से मिलता है इनको प्यार व धन….

  • हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है: पीएम
  • चंद्रयान 2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं: पीएम
  • मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार अंतरिक्ष में भारत की सफलता के बारे में जरूर गर्व हुआ होगा: पीएम

यह भी पढ़ें: 28 जुलाई: इन राशियों के प्रेम संबंधों पर है किसी की नजर, जानिए रविवार पंचांग व राशिफल

  • त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं। जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें: पीएम
  • हरियाणा में उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरूरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है: पीएम
  • मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई: पीएम
  • सरकार, एनजीओ सब जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं। सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है। इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: 48 घंटे होंगे बहुत बुरे! होगी भीषण बारिश, BMC ने लोगों से की ये अपील

  • जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी का पसंदीदा विषय था। मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है: पीएम
  • क्यों ना हम नरेंद्र मोदी ऐप पर एक स्थाई बुक कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहां लिखे और चर्चा करें। आप इसके लिए कोई अच्छा सा नाम भी सुझा सकते हैं: पीएम
  • मैंने लोगों से पुस्तकों के बारे जानकारी साझा करने की अपील की थी, लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों के किताबों के बारे में जानकारी नमो ऐप के जरिए साझा की हैः पीएम मोदी



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story