×

पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा

Manali Rastogi
Published on: 25 Aug 2019 11:24 AM IST
पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा
X
Mann Ki Baat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार आज (25 अगस्त) 'मन की बात' कर रहे हैं। पीएम के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अरुण जेटली का अंतिम संस्कार आज, BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर

यहां पढ़ें हर अपडेट:

  • आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने वाले हैं: पीएम
  • पिछले महीने मुझे देश में टाइगर सेंसस जारी करने का सौभाग्य मिला था। भारत में बाघों की आबादी 2967 है: पीएम
  • मैंने पहले भी कहा है, मैं जरुर कहता हूं आपको। अपने जीवन में नॉर्थ-ईस्ट जरूर जाइये। आप वहां प्रकृति को देखते ही रह जाएंगें। आपके भीतर का विस्तार होगा: पीएम
  • मुझे आशा है कि 'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम भारत का सन्देश, भारत की परंपरा, भारत के संस्कार, यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को परिचित कराने में मदद करेगा ऐसा मेरा पक्का विश्वास बन है: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के साथ शो का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझसे इस बारे में बहुत सारे लोगों ने पूछा है। मैं इस एक एपिसोड से देश ही नहीं दुनियाभर के युवाओं से जुड़ गया हूं।
  • हमारी संस्कृति में अन्न की बहुत अधिक महिमा रही है। संतुलित और पोषक भोजन हम सभी के लिए जरूरी है: पीएम
  • कई व्यापारी भाइयों-बहनों ने दुकान में एक तख्ती लगा दी है, जिस पर यह लिखा है कि ग्राहक अपना थैला साथ लेकर आएं। इससे पैसा भी बचेगा और पर्यावरण की रक्षा में भी वे अपना योगदान दे पाएंगे: पीएम
  • 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो इस अवसर पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे, बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे: पीएम मोदी
  • आपको याद होगा कि पिछले कुछ सालों में हम 2 अक्टूबर से पहले लगभग 2 सप्ताह तक देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाते हैं। इस बार यह 11 सितम्बर से शुरू होगा: पीएम
  • यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे पूज्य महात्मा गांधी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर के नमन करने का अवसर मिला है: पीएम मोदी
  • ये मेरा बहुत ही सौभाग्य रहा है कि मुझे पूज्य महात्मा गांधी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर के नमन करने का अवसर मिला है: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: हाई अलर्ट पर MP: कभी भी बारिश ले सकती है विकराल रूप, इन जिलों को खतरा

  • महात्मा गांधी अनगिनत भारतीयों की तो आवाज बने ही, साथ ही मानव मूल्य और मानव गरिमा के लिए वे विश्व की आवाज बन गए थे: पीएम मोदी
  • गांधी जी ने सेवा शब्दों में नहीं , जी करके सिखाई थी। सत्य के साथ गांधीजी का जितना अटूट नाता रहा है, सेवा के साथ भी उतना ही अनन्य-अटूट नाता रहा है: पीएम
  • गांधी जी ने उन किसानों की सेवा की, जिनके साथ चंपारण में भेद-भाव हो रहा था। उन मिल मजदूरों की सेवा की, जिन्हें उचित मजदूरी नहीं मिल रही थी। गांधी जी ने गरीब, बेसहारा और कमजोर लोगों की सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य माना: पीएम मोदी
  • आज जब हम उत्सवों की चर्चा कर रहे हैं, तब भारत एक और बड़े उत्सव की तैयारी में जुटा है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर में इसकी चर्चा है। मैं बात कर रहा हूं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की: पीएम मोदी
  • एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन हैं और एक चरखाधारी मोहनः पीएम मोदी
  • भगवान श्री कृष्ण के जीवन से वर्तमान की समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सकता हैः पीएम मोदी
  • हमारा देश एक तरफ वर्षा का आनंद ले रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में हर जगह कोई न कोई त्योहार मनाया जा रहा हैः पीएम मोदी
  • पीएम मोदी कर रहे हैं 'मन की बात', अपडेट्स के लिए जुड़े रहें

यह भी पढ़ें: G-7: चीन से बढ़े ट्रेड वॉर के बीच मोदी से मिलेंगे ट्रंप, कश्मीर पर हो सकती है चर्चा

बता दें, पीएम मोदी अभी बहरीन दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद किया और कहा की वह उनके बहुत मित्र थे, जो उन्हे छोड़कर चले गए। वह काफी याद आएंगे। अरुण जेटली काफी समय से बीमार थे और उन्हे सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्हे एम्स में भर्ती किया गया था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story