×

मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द होगी पेट्रोल-CNG की होम डिलीवरी

अब आपको पेट्रोल और सीएनजी के लिए पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल और सीएनजी जैसे ईंधनों की होम डिलिवरी शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dharmendra kumar
Published on: 30 May 2020 12:32 AM IST
मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द होगी पेट्रोल-CNG की होम डिलीवरी
X

नई दिल्लीः अब आपको पेट्रोल और सीएनजी के लिए पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल और सीएनजी जैसे ईंधनों की होम डिलिवरी शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार के ईंधनों पेट्रोल, सीएनजी, एलएजी और एलपीजी के लिए खुदरा बिक्री का नया स्वरूप सामने लाने पर विचार कर रही है। इन नए स्वरूप में ये सारे ईंधन एक ही जगह बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी)ने सितंबर 2018 में एक मोबाइल डिस्पेंसर के माध्यम से डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर चुकी है, लेकिन यह सेवा अभी केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही मिलती है।

यह भी पढ़ें...MP में कोरोना का कहर, राजभवन तक पहुंचा वायरस, कर्मचारियों को मिला ये आदेश

ये ईंधन अत्यधिक ज्वलनशील प्रकृति के हैं, अत: इस कारण इनकी होम डिलीवरी में काफी जोखिम है। इसके लिये संबंधित प्राधिकरणों को सुरक्षित तरीके विकसित करने और उन्हें अनुमोदित करने की जरूरत पड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री ने 11 राज्यों में 56 नये सीएनजी स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए एक समारोह में कहा कि सरकार ने पहले ही डीजल के लिए मोबाइल डिस्पेंसर की शुरुआत की है। एक आधिकारिक बयान में प्रधान के हवाले से कहा गया है कि यह पेट्रोल और एलएनजी के लिये भी शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...चीन की बौखलाहट का कारण

प्रधान ने कहा कि भविष्य में लोग ईंधनों की होम डिलीवरी पाने में सक्षम होंगे। सरकार ऊर्जा की दक्षता, किफायत दर, सुरक्षा और उपलब्धता पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही, ग्राहकों को केवल एक ही स्थान पर जाना होगा, जहां सभी प्रकार के ईंधन-पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलएनजी और एलपीजी उपलब्ध कराये जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि वाहनों और पाइपलाइन से रसोई में सीएनजी की आपूर्ति करने वाला शहरी गैस नेटवर्क जल्द ही देश की 72 प्रतिशत आबादी तक पहुंचने लगेगा। इस मौके पर प्रधान ने गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नयी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 56 नये सीएनजी स्टेशनों का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें...UP में स्वास्थ विभाग पर घोटाले की आंच! मंत्री ने CM योगी को लिखा पत्र

प्रधान ने कहा कि देश गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएनजी के उपभोक्ताओं की संख्या 2014 में 25.4 लाख थी, जो अब बढ़कर 60.68 लाख हो गयी है। औद्योगिक गैस कनेक्शन 28 हजार से बढ़कर 41 हजार हो गये हैं। इसी तरह सीएनजी वाहनों की संख्या 22 लाख से बढ़कर 34 लाख हो गयी है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story