TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब भारतियों की होगी स्वदेश वापसी, विदेश मंत्रालय ने तैयार किया 'एग्जिट प्लान'

कोरोना वायरस को दूर करने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के चलते कई भारतीय दूसरे देशों में फंसे हुए हैं।

Shreya
Published on: 26 April 2020 6:03 PM IST
अब भारतियों की होगी स्वदेश वापसी, विदेश मंत्रालय ने तैयार किया एग्जिट प्लान
X
विदेश मंत्रालय ने तैयार किया 'एग्जिट प्लान'

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को दूर करने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के चलते कई भारतीय दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। लेकिन अब विदेश मंत्रालय दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी कराने की योजना बना रही है। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेजेंटेशन पेश किया। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की ओर से बुलाई गई शीर्ष अधिकारियों की बैठक में इस प्रेजेंटेशन को पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत- आत्मविश्वास से लड़ें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

‘एग्जिट प्लान’ पर काम कर रहा मंत्रालय

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने ‘एग्जिट प्लान’ विस्तार से समझाते हुए बताया कि किस तरह विदेश मंत्रालय दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापस पर काम कर रहा है। इसके लिए देखा जा रहा है कि कहां कितने भारतीय फंसे हैं और उन्हें उस देश से भारत लाने के लिए कितने विमानों की जरुरत पड़ेगी। इस दौरान ये कोशिश भी की जाएगी कि भारत वापसी करने वाले लोग कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट के साथ ही वापस लौटें।

भारत लौटने के लिए बताना होगा मजबूत आधार

विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि इससे ये पता लगाने में मदद मिलेगी कि किन लोगों को क्वारनटीन कैंप में रखा जाए और किन लोगों को होम क्वारनटीन में भेजा जाए। विदेश मंत्रालय इस प्लान पर काम करने में जुटा हुआ है। इसमें ये भी देखा जाएगा कि जब तक विमान सेवा शुरु नहीं की जाती तब तक किन लोगों को पहले देश वापस लाने की जरुरत है और इसके लिए उनके पास मजबूत आधार का होना जरुरी होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीयों की वापसी कराने के लिए विमान के साथ-साथ नौसेना के पोतों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आतंकियों का खतरनाक प्लान: घुसपैठी करने की फिराक में 300 आतंकी

राज्यों को किया गया अलर्ट

वहीं राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से इस प्लान को मंजूरी मिलते ही इस पर अमल करना शुरु कर दिया जाएगा। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब विदेश मंत्रालय दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने का प्लान तैयार कर रहा है। बता दें कि पंजाब, केरल, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों से काफी संख्या में लोग विदेश में ही रहते हैं। इन राज्यों ने भी भारतीय नागरिकों की वापसी के प्लान पर जल्द से जल्द काम शुरु करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी से मार्मिक अपील- ‘मेरे शहर को बचा लीजिए, बचा लीजिए…

केवल ऐसे ही भारतीयों की कराई जाएगी वापसी

बता दें कि मंत्रालय विदेश में फंसे केवल उन्हीं लोगों की वापसी का प्लान बना रहा है, जो अगल देशों में फंसे हैं और उनके पास घर लौटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इनके अलावा उन भारतीयों की भी वापसी कराई जाएगी, जो उनके घर में गंभीर बीमारी और मृत्यु जैसे मानवीय आधार पर लौटना चाहते हैं।

सरकार की अनुमति का है बस इंतजार

मंत्रालय की रणनीति तैयार है, साथ ही विदेश मंत्रालय का राज्यों के साथ आने वाले नागरिकों पर समन्वय भी कायम है। अब बस सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है, ताकि इस प्लान पर अमल किया जा सके।

यह भी पढ़ें: हेल्लो ! मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूँ: सुनते ही भावुक हो गए 91 साल के बुजुर्ग

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story