×

बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान: इन राज्‍यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग(IMD ने बताया है कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 8:20 PM IST
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान: इन राज्‍यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट
X
तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (एनडीआरएफ) की 6 टीमों को अलर्ट को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को बोला गया है।

लखनऊ: बंगाल की खाड़ी से उठा समद्री तूफान मंगलवार को तटों से टकरा गया। इस तूफान के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये तूफान काकीनाड़ा के बेहद करीब से गुजरा। यह समुद्री तूफान बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के तटों से जमीनी भागों पर पहुंच चुका है।

भारतीय मौसम विभाग(IMD ने बताया है कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। समुद्री तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान ये कम दबाव क्षेत्र में कमजोर हो सकता है।

ये भी पढ़ें...वाहन चालकों को तोहफा: कमाल का है ये डिवाइस, ऐसे बचाएगी जान

14 और 15 अक्‍टूबर को देश के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले दो दिन यानी 14 और 15 अक्‍टूबर को देश के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अरब सागर में पहुंचने से पहले इस बने सिस्टम के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात के दक्षिणी इलाकों में बारिश होगी। मुंबई में 14-15 अक्टूबर को जोरदार बारिश हो सकती है।

Cyclone

ये भी पढ़ें...नवरात्रि: यहां भक्त रहषु के बुलावे पर दौड़ी चली आई थीं मां, आज भी मौजूद हैं सबूत

तटीय इलाकों में हो रही तेज बारिश

इस समय आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही है। विशाखापत्तनम, नरसापुर, काकीनाड़ा समेत तटीय भागों में कम से कम अगले 6 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

इस सिस्टम के कारण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी आंतरिक ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ इलाकों और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तो वहीं तटीय ओडिशा, मराठवाड़ा के कुछ भागों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के उत्तरी हिस्सों, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें...400 साल पुराना मंदिर: यहां फांसी पर चढ़ा था ब्राह्मण, रहस्यों से भरा इसका इतिहास

इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालय के साथ-साथ पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story