×

बारिश मचाएगी तबाही: IMD का हाई अलर्ट जारी, रक्षा बंधन पर रहेगा ऐसा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान गरज, बारिश और बिजली की भारी संभावना है।

Shreya
Published on: 2 Aug 2020 3:21 PM IST
बारिश मचाएगी तबाही: IMD का हाई अलर्ट जारी, रक्षा बंधन पर रहेगा ऐसा मौसम
X
Heavy Rainfall Alert

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली और प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस पास के इलाकों में अगले तीन घंटे में बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: मैथमेटिक्स गुरु का मंत्र: न डरें गणित से, ऐसे बनाये इसे अपना पसंदीदा विषय

गरज, बारिश और बिजली की भारी संभावना

विभाग के मुताबिक, इस जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान गरज, बारिश और बिजली की भारी संभावना है। हालांकि बाकी राज्यों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान तटीय केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो रक्षा बंधन के दिन यानी तीन अगस्त को भी कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

rain

यह भी पढ़ें: सुशांत केस पर बड़ी खबर: बिहार DGP बोले- दाल में है कुछ काला, कही ये बड़ी बात

यहां पर हो सकती है भारी बारिश

आज कहां-कहां होगी बारिश स्काइमेट के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम, जम्मू कश्मीर, दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मेघालय पर मॉनसून सक्रिय होगा। इसी के साथ इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। और एक दो जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें: कभी ऐसी थी रिया: अचानक ऐसे बदला उनका लुक, अब ढा रही कहर

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बता दें कि असम और बिहार जैसे राज्य बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: 28 साल से बूढ़ी माँ राम मंदिर के लिए नहीं खा रही अन्न, 5 को पूरा होगा सपना

रक्षा बंधन के दिन यहां हो सकती है भारी बारिश

बाढ़ के चलते बिहार और ओडिशा में लाखों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं। बाढ़ के चलते लोगों का बुरा हाल है। बिहार में नदिया उफान पर बह रही हैं, जिसके चलते बुरा हाल है। राज्य के करीब 45 लाख लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ओडिशा और बिहार में रक्षा बंधन के दिन भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त केे लिए इस भव्य तरीके से सज रहा अयोध्या, हो रही ये फ़ोटोज़ वायरल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story