×

कैबिनेट फैसला: 75 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, गन्ना किसानों की सब्सिडी सीधे खाते में

बैठक में मेडिकल क्षेत्र और किसानों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 1:56 PM GMT
कैबिनेट फैसला: 75 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, गन्ना किसानों की सब्सिडी सीधे खाते में
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

बैठक में मेडिकल क्षेत्र और किसानों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

इस पर 24 हजार 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे एमबीबीएस की 15 हजार सीटें बढ़ेंगी।

जावड़ेकर ने कहा, ''पिछले पांच सालों में अब तक एमबीबीएस की 45 हजार नई सीटें बढ़ाई गई है। पिछले पांच सालों में 82 कॉलेजों को मंजूरी दी गई और आज 75 कॉलेजों को मंजूरी दी गई।

इसपर 24 हजार 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसे 2021-22 तक स्थापित किया जाएगा। इससे 15 एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी।''

ये भी पढ़ें...सीएम योगी ने दी सौगात, यूपी में खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज

गन्ना किसानों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ

जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 60 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए 6,268 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

उन्होंने कहा कि ये पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा। पहले पैसा बकाया रह जाता था, इसे ध्यान में रखते हुए पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें...मायावती ने योगी पर साधा निशाना, माब लिंचिंग पर दिया बड़ा बयान

मोदी कैबिनेट की बड़ी बातें:

- छोटे-बड़े हर तरह के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रिंट मीडिया की तरह डिजिटल मीडिया में भी 26 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है।

- केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा एफडीआई लाने की कोशिश कर रही है। कोल माइनिंग के क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई पर फैसला हुआ है।

- कैबिनेट ने सीडीआरआइ के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना को मंजूरी दी है। पीएम मोदी 23 सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान सीडीआरआई का शुभारंभ करेंगे।

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों को बड़ी सब्सिडी दी है। इस वित्तीय वर्ष में लगभग 60 लाख टन चीनी का निर्यात किया जाएगा। इसके लिए 6 हजार 268 करोड़ रुपये के सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 तक 75 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। इससे देश में 15,700 एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें...खुशखबरी! जम्मू-कश्मीर में मिलेंगी 50 हजार नौकरियां- राज्यपाल सत्यपाल मलिक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story