TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकी महिलाओं का खौफ: दिल्ली को बनाया अपना अड्डा, हुआ ये बड़ा खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने एक तगड़ा खुलासा किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कमान मेट्रो सिटी में रहने वाली महिलाएं संभाल रही हैं।

Newstrack
Published on: 18 July 2020 1:42 PM IST
आतंकी महिलाओं का खौफ: दिल्ली को बनाया अपना अड्डा, हुआ ये बड़ा खुलासा
X

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने एक तगड़ा खुलासा किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कमान मेट्रो सिटी में रहने वाली महिलाएं संभाल रही हैं। कमान संभाले हुए ये महिलाएं सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें... रामदेव को तगड़ा झटका: पतंजलि को लेकर आई बड़ी खबर, कोर्ट ने लगाई रोक

विस्फोटक जुटाने का भी काम

और तो और मेट्रो सिटी में रह रही ये महिलाएं हमले के लिए विस्फोटक जुटाने का भी काम कर रही हैं। एनआईए को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने पुणे से सादिया अनवर शेख नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया जा रहा है कि सादिया काफी कट्टरपंथी विचारधारा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये युवती वही सादिया है जो आतंकी जाकिर मूसा से शादी करने जम्मू-कश्मीर पहुंच गई थी। जिसके बाद सादिया को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2018 में उसे पकड़ लिया था। हालांकि बाद में उसे डी-रेडिकलाइज करके छोड़ दिया गया था।

शादी से मना कर दिया

इधर जब आतंकी जाकिर मूसा ने सादिया से शादी करने से मना कर दिया, तो उसने जम्मू-कश्मीर ISIS के हेड वकार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन जब वकार ने भी शादी से मना कर दिया, तो वो ISIS के खिलाफ हो गई थी।

ये भी पढ़ें...मोदी सरकार ने बदल दिया सालों पुराना कानून, अब आपको मिलगा ये बड़ा अधिकार

हर तरफ से मनाही मिलने के बाद सादिया ने IS का खुरासान मॉड्यूल ज्वॉइन कर लिया। सादिया टेलीग्राम ऐप के जरिए दूसरे आतंकियों से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मांग रही थी।

जांच एजेंसी से वो बच नहीं पाई

लेकिन जांच एजेंसी से वो बच नहीं पाई और उसकी चैट पकड़ ली। स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट खुरासान मॉड्यूल की आतंकी हिना बशीर और जहानजेब सामी की इंट्रोगेशन रिपोर्ट में सादिया को लेकर कई खुलासे हुए हैं।

ये भी पढ़ें...चीन को लगेगा तगड़ा झटका, होगा भारी नुकसान, बड़ा फैसला लेने जा रही TikTok

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सादिया शेख टेलीग्राम ऐप पर अहल-ए-वफ़ा नाम की आईडी से गिरफ्तार हिना बेग और जहानजेब के अलावा दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी अब्दुल्ला बाशित से लगातार कॉन्टैक्ट में थी।

बड़े आतंकी हमले की साजिश

साथ ही अब्दुल बाशित तिहाड़ जेल से ही 'वॉइस ऑफ इंडिया' नाम की एक मैगजीन निकाल रहा था। हिना, सादिया और जहानजेब मैगजीन निकालने में बाशित की भरपूर सहायता भी कर रहे थे। इस पत्रिका में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) प्रोटेस्ट के नाम पर दिल्ली दंगों के पोस्टर छापे गए थे और भड़काने वाले कंटेंट डाले गए थे।

ये भी पढ़ें...हेल्थ अपडेट: ऐश्वर्या और बेटी आराध्या की हालत में सुधार, अब ऐसी है सेहत

रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश भी रची जा रही थी। दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग चल रही थी।

बता दें, लोन-वुल्फ अटैक का मतलब है कि आतंकवादी दिल्ली पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर सकते हैं या छोटे हथियारों से फायरिंग कर सकते हैं या फिर वाहन से हादसा भी करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...अब एक और बड़ा खुलासा: विकास दुबे का कनेक्शन बिहार से, गुर्गों ने उगली सच्चाई

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story