TRENDING TAGS :
कांग्रेस का पाक प्रेम! छत्तीसगढ़ के इस कार्यक्रम में दिया पाकिस्तान को न्यौता
राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक होगा। इसमें देश के ज्यादातर राज्यों के साथ ही पड़ोसी देशों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
रायपुर: जहां एक तरफ देश में उग्र राष्ट्रवाद तेजी से बढ़ रहा है। वहीं खबर है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेज दिया है। इसको लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के माहौल में छत्तीसगढ़ सरकार का ये कदम देशविरोधी के रूप में देखा जा रहा है। सरकार के इस फैसले से भाजपा भड़क गई है, पार्टी ने इसे देश विरोधी करार दिया है।
ये भी पढ़ें— Weather Updates: एक क्लिक में जानें अपने शहर के मौसम का हाल
संस्कृति मंत्री ने बताई न्यौते की वजह
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद संस्कृति मंत्री भगत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सभी सार्क देशों को दिल्ली स्थित उनके दूतावासों के माध्यम से न्योता दिया गया है। उन्होंने बताया कि बंगलादेश और नेपाल ने आने की सहमति भी दे दी है। उन्होंने कहा कि सार्क देशों में शामिल होने के नाते पाकिस्तान को भी न्योता दिया गया है। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
भाजपा ने बताया देशविरोधी
इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला पूरी तरह अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना है। पाकिस्तान के साथ अभी के हालात में किसी भी तरह का राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध रखना राष्ट्रीय हित में सही नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और कांग्रेस सरकार को इस विषय में चिंतन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें— शादी में बुरा हाल: हुआ ऐसा कि 40 लोग हो गए बीमार, 10 की हालत गंभीर
27 से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक होगा। इसमें देश के ज्यादातर राज्यों के साथ ही पड़ोसी देशों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
सार्क देश में ये देश हैं शामिल
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। इसकी स्थापना आठ दिसंबर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान ने मिलकर की थी। अप्रैल 2007 में इसके 14वें शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान को इसका आठवां सदस्य बनाया गया।
ये भी पढ़ें—LIVE: महाराष्ट्र में आज क्या हो रहा है यहां जानें, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई