×

Airtel का खास प्लान: डाटा और कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP, तुरंत देखें

लेकिन एयरटेल के इन नए प्री-पेड प्लान के साथ कंपनी अपने उपभोक्ताओं को डाटा और वाइस कॉलिंग के अलावा Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 3:53 PM IST
Airtel का खास प्लान: डाटा और कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP, तुरंत देखें
X
Airtel

नई दिल्ली: भारत में टेलीकॉम की सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी भारती Airtel आए दिन अपने ग्राहकों को लुभाने के नए आकर्षक ऑफर और प्लान लॉन्च करती रहती है। इसी कड़ी में एयरटेल एक बार फिर कुछ नए प्री-पेड प्लान लेकर आई है। लेकिन एयरटेल के इन नए प्री-पेड प्लान के साथ कंपनी अपने उपभोक्ताओं को डाटा और वाइस कॉलिंग के अलावा Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इन नए प्लान की कीमत 448 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये, और 2,698 रुपये है। Airtel ने चार महीने पहले 401 प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें उपयोगकर्ताओं को डिज्नी + हॉटस्टार की मुफ्त एक साल की सदस्यता दी जा रही थी।

448 का प्लान: डाटा और कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP

आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में कुछ और बातें इन नए प्लान्स को एयरटेल प्रीपेड यूजर्स अब एयरटेल वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप दोनों पर प्लान को एक्टिव कर सकते हैं। इस बार कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बहुत कुछ और भी दे रही है। कंपनी की ओर से वीआईपी सदस्यता में सात मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर्स, डिज़नी + शो / फिल्में / बच्चों की सामग्री (डब), लाइव स्पोर्ट्स, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल, भारतीय टीवी शो के नए एपिसोड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- कार पर बंपर ऑफर: ये कंपनियां दे रहीं भारी डिस्काउंट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Airtel Airtel

Airtel के 448 वाले नए प्लान में Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन के अलावा, Airtel प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल, STD, और रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 100 SMS संदेश और 28 दिनों के लिए 3GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ मिल रहा है। कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

नए प्लान्स में क्या कुछ है खास

Airtel Airtel

ये भी पढ़ें- सलमान का दुश्मन: इसलिए करना चाहता है हत्या, सामने आई सच्चाई

वहीं कंपनी के 499 रुपए वाले प्लान में Disney + Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ, 448 प्लान के जैसी ही सुविधा मिलती है। बस इस प्लान की एक खास बात ये है कि इस प्लान को विशेष रूप से “फर्स्ट टाइम रिचार्ज” (FTR) के रूप में डिज़ाइन किया गया है और यह केवल नए Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। वहीं Airtel के 599 रुपए के प्लान में उपभोक्ताओं को Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन साथ रोजाना 2GB डाटा के साथ 100SMS दिए जाएंगे।

Airtel Airtel

ये भी पढ़ें- लाशों से देहला देश: मजदूरों की तलाश लगातार जारी, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी। Airtel के 2,698 रुपए वाले प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। साथ ही 100SMS रोजाना दिए जा रहे हैं। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 365 दिन की है।



Newstrack

Newstrack

Next Story