TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SBI का तगड़ा झटका: घटाई FD पर ब्याज दरें, जानें नए रेट के बारे में

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऐसे मुश्किल आर्थिक समय में ये तगड़ा झटका दिया है। अब SBI की ये घटी हुई नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं।

Newstrack
Published on: 13 Sept 2020 2:45 PM IST
SBI का तगड़ा झटका: घटाई FD पर ब्याज दरें, जानें नए रेट के बारे में
X
SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है. यानी, अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था भी काफी बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। SBI ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है। यानी, अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है।

इससे पहले मई में घटाई थीं ब्याज दरें

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ऐसे मुश्किल आर्थिक समय में ये तगड़ा झटका दिया है। अब SBI की ये घटी हुई नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ये दूसरा झटका दिया है। इससे पहले बैंक ने 27 मई को भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थीं। देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा (FD) में निवेश किया जाता है।

10 सितंबर से लागू नई ब्याज दरें

SBI SBI ने घटाई FD पर ब्याज दरें (फाइल फोटो)

>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.90 फीसदी

>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.90 फीसदी

>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी

>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी

ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सीएम योगी ने इन शहरों को लेकर दिए आदेश

>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी

>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी

>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी

>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी

एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें

SBI SBI ने घटाई FD पर ब्याज दरें (फाइल फोटो)

>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 3.40

>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी

>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी

>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी

ये भी पढ़ें- आ रहे मनोज बाजपाई: द फैमिली मैन 2 में मचाएंगे धमाल, डबिंग से शुरू हुई तैयारी

>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी

>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.60 फीसदी

>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.80 फीसदी

>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 6.20 फीसदी

SBI लगातार दे रहा ग्राहकों को झटका

SBI SBI ने घटाई FD पर ब्याज दरें (फाइल फोटो)

एसबीआई लगातार अपने ग्राहकों को झटके पर झटका दे रहा है। इससे पहले बैंक ने लोन की प्रमुख दर एमसीएलआर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट को लेकर बड़ा फैसला किया था। एसबीआई ने MCLR रिसेट फ्रिक्वेंसी को 1 साल से घटाकर छह महीने कर दिया है। कर्जधारकों को गिरते ब्याज दर का फायदा लेने के लिए एक साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- इस बड़े नेता को 48 घंटे पहले हो गया था अपनी मौत का आभास, उठाया था ये बड़ा कदम

मौजूदा समय में SBI का एक साल का MCLR 7 फीसदी और छह महीने का MCLR 6.95 फीसदी है। इसके अलावा बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एक एफडी प्रोडक्ट ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ को लॉन्च किया था। इसमें सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा। एसबीआई वीकेयर जमा योजना 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story