TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महंगा होगा रेलवे का जायका, IRCTC ने दी इस पर मंजूरी

अब रेलवे में सफर करना होगा और कठिन। क्योंकि रेलवे अब ब्रेकफास्ट महंगा करने वाला है। अब आपको रेलवे स्टेशन पर चाय, नाश्‍ता और खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Roshni Khan
Published on: 24 Dec 2019 1:47 PM IST
महंगा होगा रेलवे का जायका, IRCTC ने दी इस पर मंजूरी
X

नई दिल्ली: अब रेलवे में सफर करना होगा और कठिन। क्योंकि रेलवे अब ब्रेकफास्ट महंगा करने वाला है। अब आपको रेलवे स्टेशन पर चाय, नाश्‍ता और खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। IRCTC की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और एनएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड की तरफ से अब रेल मंत्रालय ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में चाय, नाश्ता और भोजन महंगा करने को मंजूरी दे दी है। ब्रेकफास्ट के नए रेट मेल, एक्‍सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे। नई कीमतें कब लागू होंगी इस पर IRCTC जल्द फैसला लेगा।

नई रेट लिस्ट-एक्सप्रेस, मेल ट्रेन में वेज ब्रेकफास्ट 35 रुपये में मिलेगा, जबकि नॉन-वेज ब्रेकफास्ट 45 रुपये में मिलेगा। वहीं राजधानी, शताब्दी और दुरंतों में एसी फर्स्ट क्लास में 140 रुपये में नाश्ता मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने ये साफ किया है कि सभी खाने पीने की चीजों के दामों में GST पहले से ऐड होगा।

ये भी देखें:भारतीयों को तगड़ा झटका! मोदी सरकार ने किया ऐलान, अब जेब होगी ढीली

नई रेट लिस्ट

(1) सुबह की चाय

>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 35 रुपये

>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 20 रुपये

>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 15 रुपये(2) नाश्ता

>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये

>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 105 रुपये

>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 65 रुपये

ये भी देखें:मोदी सरकार ने किसानों के खाते में डाले दो-दो हजार रुपए, चेक करे कहीं…

(3) लंच/डिनर

>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 245 रुपये

>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 185 रुपये

>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 120 रुपये

(4) शाम की चाय

>> फर्स्ट क्लास AC और एग्जीक्यूटिव चेयर कार: 140 रुपये

>> सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार: 90 रुपये

>> दुरंतो स्लीपर ट्रेन में: 50 रुपये

(5) रेलवे बोर्ड ने चिकन करी का नया ऑप्शन भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध कराया है।

ये भी देखें:IMF ने बताई भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती की वजह, दी ये सलाह…

(6) मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में खाने की नई रेट लिस्ट

>> ब्रेकफास्ट (वेजिटेरियन): 40 रुपये

>> ब्रेकफास्ट (नॉन वेजिटेरियन): 50 रुपये

>> सैंटडर्ड मील (वेजिटेरियन): 80 रुपये

>> सैंटडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन एग करी के साथ): 90 रुपये

>> सैंटडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन चिकन करी के साथ): 130 रुपये

>> वेज बिरयानी: 80 रुपये

>> एग बिरयानी: 90 रुपये

>> चिकन बिरयानी: 110 रुपये

रेल मंत्रालय के सर्कुलर में यह भी लिखा है कि स्टैंडर्ड आइटम्स के मेन्यु, जनता मील्स के मेन्यु और दाम और सभी ट्रेनों में इनका पालन किए जाने के नियम स्टैटिक यूनिट पर भी लागू होंगे। IRCTC और जोनल रेलवे इस बात का खयाल रखेंगे कि शुल्क बढ़ाए जाने से खाने की क्वालिटी और हाईजीन में इजाफा होगा। इस नियम के बाद इसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया किया जाएगा।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story