×

PNB घोटाला: नीरव मोदी के भाई ने ED को पत्र लिख कर कही ये बड़ी बात

नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की मदद करने के लिए तैयार है। ईडी को पत्र लिख कर दी जानकारी

Aradhya Tripathi
Published on: 18 April 2020 3:15 PM IST
PNB घोटाला: नीरव मोदी के भाई ने ED को पत्र लिख कर कही ये बड़ी बात
X

नई दिल्ली: ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर भगोड़ा नीरव मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नीरव मोदी के देश में 13,578 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का प्रमुख आरोपी है। अब भगोड़े मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी ने एक बड़ी बात कही है। नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की मदद करने के लिए तैयार है।

मदद को तैयार छोटा भाई

भारत में 13,578 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी ने खुद को अपने बड़े भाई के सारे कृत्यों से अलग करते हुए उसके खिलाफ ईडी की मदद करने की बात कही है। भगोड़ा नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी ने ईडी को पत्र लिख कर कहा कि वह अपने भाई के कृत्यों से खुद को अलग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि ल्जियम के शहर एंटवर्प में रहने वाले नीशल, नीरव, उनके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के साथ पीएनबी धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया हुआ है।

ये भी पढ़ें- पॉर्न साइट से रहें दूर: हो सकता है नुकसान, आप पर है इनकी नजर

उन्होंने ईडी के साथ एक फोरेंसिक ऑडिट साझा किया है, जो बेल्जियम स्थित एक स्वतंत्र ऑडिटिंग फर्म, वैन डेन केबस वान डेर जियुथ द्वारा किया गया है, जो प्रमाणित करता है कि फायरस्टार डायमंड बीवीबीए के सभी लेनदेन प्रामाणिक, असली और साक्ष्य जैसे चालान और शिपिंग जैसे कागजात शामिल हैं।

मेरा किसी भी आपराधिक गतिविधि से कोई लेना देना नहीं

ज्ञात हो कि फायरस्टार डायमंड को ईडी ने नीरव द्वारा मनी लांड्रिंग के लिए इस्तेमाल की गई कंपनी के रूप में नामित किया है। ईडी ने मई 2018 में दायर अपनी चार्जशीट में यह भी कहा है कि नीशल डमी पार्टनर (फर्जी साझेदार) की नियुक्ति में शामिल थे और 2011 से 2013 के बीच दुबई की कुछ डमी (फर्जी) कंपनियों में हस्ताक्षरकर्ता या लाभार्थी थे। वह बेल्जियम में स्थित फायरस्टार डायमंड के निदेशक भी थे और हांगकांग में स्थित छह कंपनियों से उनकी कंपनी में भारी भरकम रकम स्थानांतरित की गई थी।

ये भी पढ़ें- रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड: फराह खान ने कहा शुक्रिया ट्विटर, जानें क्या है मामला

वहीं नीशल ने खुद को नीरव से अलग करते हुए ईडी को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपके विभाग द्वारा की जा रही किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हूं और कानून के अनुसार आपकी मदद करूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आपका कार्यालय खुले दिमाग से पूर्ण सहयोग के मेरे प्रस्ताव का सकारात्मक जवाब देगा और मुझसे एंटवर्प में मुलाकात करेगा ताकि मैं इस मामले में आपके किसी भी संदेह को स्पष्ट कर सकूं।'

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के लिए ये क्या बोल गये बिहार के सीएम नीतीश कुमार

नीशल ने खुद को नीरव के कृत्यों से अलग करते हुए कहा, 'मेरा अपने भाई नीरव मोदी की किसी भी कथित आपराधिक गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि नीरव मोदी ने अपने व्यापारिक उद्देश्यों के लिए बैंकों से कोई डील की हुई है। जिसमें कथित एलओयू (उपक्रम के पत्र) के संबंध में लेनदेन भी शामिल है।'

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story