TRENDING TAGS :
कहां रखें पैसा! बैंक भी सुरक्षित नहीं, सामने आये आकड़े ने खोली पोल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को बताया कि आरबीआइ ने इसी वर्ष एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच धोखाधड़ी के 5,743 मामले दर्ज किए, जिनमें कुल 95,760.49 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है।
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को बताया कि आरबीआइ ने इसी वर्ष एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच धोखाधड़ी के 5,743 मामले दर्ज किए, जिनमें कुल 95,760.49 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी सामने आई है।
यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक
वित्त मंत्री ने बताया...
इस दौरान राज्यसभा को दिए गए लिखित जवाब में वित्त मंत्री ने बताया कि बैंकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके तहत निष्क्रिय कंपनियों के करीब 3.38 लाख खातों को सीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा
अनुराग ठाकुर ने बताया...
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संदर्भ में बताया कि पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिए जाने के बाद बैंक के 78 फीसद जमाकर्ता अपने खाते की पूरी राशि निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट
पीएमसी बैंक, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक...
आपको बताते चलें कि पीएमसी बैंक के 23 सितंबर, 2019 को (आरबीआई निर्देश लागू होने के दिन), पीएमसी बैंक के कुल खाताधारकों की संख्या 9,15,775 थी।
इसके साथ ही अनुलाग ठाकुर ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक में धोखाधड़ी के 374 मामले सामने आए, इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (338), एचडीएफसी बैंक (273), एचएसबीसी में (178) धोखाधड़ी के मामले पता चले।
- किस बैंक में कितने फ्रॉड और कितने का लगा चूना...
- SBI- 2939 मामले, 25,416.75 करोड़ का नुकसान
- PNB- 225 मामले, 10.821, 77 करोड़ का चूना
- Bank of Baroda- 180 मामले, 8,273. 43 करोड़
- Allahabd Bank 724 मामले, 6,508.59 करोड़
- Bank of India 127 मामले, 5,412.62
- UCO Bank 57 मामले, 4,474. 05
- Canara Bank 116 मामले, 4,400. 17
- Indian Overseas Bank 97 मामले, 4,289.21 करोड़
- Oriental Bank of Commerce 144 मामले, 3,908.03
- Union Bank of India 157 मामले, 3,776.17
कई बैंकों को हुआ भारी नुकसान...
बहरहाल, मौजूदा समय में बैंकों की हालत बेहद खराब होने से एनपीए का बोझ बढ़ गया है। कई बैंकों को नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 1194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि यूको बैंक को करीब 892 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
ढाई करोड़ रुपये जुर्माना...
बैंकिंग क्षेत्र के नियामक आरबीआइ ने नियमों के उल्लंघन के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा पर 2.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियामक ने कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा पर बिहार के एनजीओ सृजन महिला विकास सहयोग लिमिटेड से जुड़े मामले में जुर्माना लगाया गया है। बिहार के इस बहुचर्चित एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआइ जांच चल रही है।
अधिकारियों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस...
इस घोटाले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड और सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के कुछ अधिकारियों समेत समिति पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर कर्ज संबंधी निर्देशों की अनदेखी के चलते जुर्माना लगाया गया है।